बीजेपी राहुल गांधी की विदेश यात्राओं में डाल रही बाधा:कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने साफ तौर कहा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के जर्मनी व ब्रिटेन दौरे के लिए होने वाले कार्यक्रमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी के दौरे को नाकाम करने की कोशिश कर कार्यक्रम रद्द किए जाने का दुष्प्रचार कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने जानकारी दी है कि राहुल गांधी के दौरे में कोई बदलाव नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि वह विभिन्न वर्ग के लोगों से मिलेंगे व बातचीत करेंगे। जनाओं में कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्रवक्ता ने कहा, भाजपा पूरी यात्रा को नाकाम करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि वे जानते हैं कि जर्मनी व ब्रिटेन के लोग राहुल गांधी के विचार सुनना चाहते हैं और उन तक पहुंचना चाहते हैं।
प्रियंका ने कहा कि अगर भाजपा किसी भी आमंत्रण को वापस लिए जाने के लिए प्रयास करती है तो यह उसकी संकीर्णता व अदूरदर्शिता का परिचायक होगी। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि आईओसी चेयरमैन सैम पित्रोदा ने सूचित किया है कि राहुल गांधी के ब्रिटेन की संसद को संबोधन के प्रस्तावित कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सैम पित्रोदा ने चिट्ठी लिखकर कहा कि राहुल गांधी का लंदन जाने का कार्यक्रम रद्द होने की गलत जानकारी दी जा रही है। जबकि सचाई ये है कि राहुल गांधी का कार्यक्रम तय है और उनके प्रोग्राम के लिए लगातार उनके पास अनुरोध आ रहे हैं।
राहुल गांधी व्यापारियों, राजनेताओं, शिक्षाविदों व अनिवासी भारतीयों से मिलने के लिए अगले सप्ताह जर्मनी व लंदन जा रहे हैं। सैम पित्रोदा ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा था कि राहुल गांधी 22 व 23 अगस्त को जर्मनी व 24 व 25 अगस्त को लंदन का दौरा करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*