– डीपीआरओ के औचक निरीक्षण में कर्मचारियों की मिली लारवाही
– कारण बताओ नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण, वेतन काटने के दिए आदेश
वरिष्ठ संवाददाता
यूनिक समय, बरसाना। कस्बे में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध राधा अष्टमी मेले में साफ सफाई की व्यवस्था में पंचायत राज विभाग ने 250 सफाई कर्मरियों की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा 28 सचिव और 8 एडीओ पंचायत निगरानी के लिए लगे हुए हैं। यह सभी कर्मचारी 8-8 घंटे की तीन पालियों में ड्यूटी कर रहे हैं। पंचायती राज के कर्मचारी किस प्रकार से कार्य कर रहे हैं। इसका औचक निरीक्षण जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी द्वारा किया गया। उनके निरीक्षण में 3 सफाई कर्मचारी अर्जुन, सूरजभान, नसीरुद्दीन अनुपस्थित पाए गए।
उनके द्वारा इनका वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में लगे हुए सचिव राजेश प्रथम भी अपनी ड्यूटी पर नहीं मिले। इनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने बताया कि संतोष जनक जवाब न प्राप्त होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध राधाष्टमी मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा होने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि मेला ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारी तत्पर होकर सेवाभाव से कार्य करें, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी किसी कर्मचारी की शिकायत मिली तो विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। डीपीआरओ की द्वारा की गई कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मचा गया।
Leave a Reply