
यूनिक समय, बरसाना। श्रीराधाष्टमी महोत्सव को देखते हुए कल रात्रि 10 बजे से बरसाना कस्बे के अंदर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। सिर्फ वृद्ध, रोगियों के वाहनों के आने जाने की अनुमति रहेगी।
एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी ने बताया कि 29 अगस्त की रात्रि 10 बजे से बरसाना कस्बे में सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लग जाएगा। यह प्रतिबंध 31 अगस्त की रात्रि तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मथुरा व गोवर्धन की तरफ से आने वाले वाहनों को गोवर्धन ड्रेन के पुल से पहले ही रोक दिया जाएगा। कांमा राजस्थान की तरफ से आने वाले वाहनों को राधा बाग पर रोका जाएगा, कोसीकलां नंदगांव की तरफ से आने वाले वाहनों को राणा की प्याऊ से पहले रोका जाएगा। वहीं छाता की तरफ से आने वाले वाहनों को छाता रोड पर बम्बे के पुल के समीप रोका जाएगा। जैसे- जैसे पार्किंग स्थल भरते जाएंगे वैसे वैसे वाहनों को आगे पार्किंग स्थलों में खड़ा कराया जाएगा। बरसाना के सभी वाहनों को वन वे कर दिया जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि मेला के दौरान एम्बुलेंस, फायरबिग्रेड, वृद्ध , बीमार लोगों के वाहनों को ही अंदर आने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बरसाना के लाडलीजी मंदिर जाने के लिए मोटरसाइकिल का संचालन इन तीन दिनों में नहीं होगा।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: UP News: राधाष्टमी की जोरदार तैयारी; बरसाना में LED स्क्रीन पर होंगे राधा रानी के दर्शन
Leave a Reply