मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने भारत बचाओ रैली से पहले किया हमला

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान से अपनी आवाज बुलंद करने वाली है। भारत बचाओ रैली के जरिए कांग्रेस आज केंद्र पर हमला करेगी। वहीं ऐसी अटकलें है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर वापसी कर सकते हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद सोनिया गांधी की यह पहली बड़ी रैली है। इसमें प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी।

इसी बीच रैली से पहले राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाी के विरोध में वह आज जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भाजपा सरकार की तानाशाही, आईसीयू में पहुंचा दी गई अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध मे जनसभा को संबोधित करूंगा।’

भारतीय दूतावासों के सामने भी होंगे प्रदर्शन
बेरोजगारी, बदहाल अर्थव्यवस्था और किसानों के मुद्दे पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) ने शनिवार को दुनियाभर में भारतीय दूतावासों और उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन करने का फैसला किया है। आईओसी के सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ ने कहा, ‘विदेश में रह रहे भारतीय मूल के लोग देश के हालात को लेकर चिंतित हैं। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था बुरी स्थिति में पहुंच चुकी है। विदेश में बसे भारतीय मूल के लोग इन सब मुद्दों पर भारतीय दूतावासों के बाहर प्रदर्शन करेंगे।’ वशिष्ठ के मुताबिक, आईओसी के अध्यक्ष सैम पित्रोदा अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जर्मनी, सऊदी अरब और ओमान में भारतीय दूतावासों और उच्चायोग के बाहर होने वाले प्रदर्शन की निगरानी करेंगे।

आज बंद रहेंगे रामलीला मैदान की ओर जाने वाले कई मार्ग

रामलीला मैदान में शनिवार को कांग्रेस की रैली की वजह से पुरानी दिल्ली के कई रास्ते बंद रहेंगे। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से रामलीला मैदान की ओर जाने वाले रास्ते से बचकर चलने की अपील की है और उन्हें वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
ट्रैफिक के संयुक्त आयुक्त एनएस बुंदेला ने बताया कि रैली में काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। इसको देखते हुए पुरानी दिल्ली व रामलीला मैदान के आसपास की कुछ सड़कों को बंद कर दिया जाएगा। कुछ मार्गों पर भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।

इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद
-रंजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा से गुरुनानक चौक तक।
-विवेकानंद मार्ग (आने-जाने वाले दोनों रास्ते)।
-जवाहरलाल नेहरू मार्ग (राजघाट से दिल्ली गेट तक)।
-कमला मार्केट गोलचक्कर से गुरुनानक चौक।
-चमनलाल मार्ग नजदीक वीआईपी गेट।
-पहाड़गंज चौक से अजमेरी गेट की तरफ।

इन रास्तों पर कामर्शियल वाहनों को जाने की अनुमति नहीं
-जवाहरलाल नेहरू मार्ग से दिल्ली गेट और राजघाट तक।
-गुरुनानक चौक से अजमेरी गेट।
-कमला मार्केट गोल चक्कर से हमदर्द तक।
-डीडीयू मार्ग, मिंटो रोड लालबत्ती से कमला मार्केट की तरफ।
-अजमेरी गेट से हमदर्द चौक तक।
-मीरदर्द से तुर्कमान गेट तक।

भारत बचाओ रैली में राहुल गांधी बोले- मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, मर जाऊंगा पर माफी नहीं मांगूंगा

कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को रामलीला मैदान में भारत बचाओं रैली में कहा कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता किसी से भी नहीं डरता है. एक इंच भी पीछे नहीं हटता. देश के लिए अपनी जान देने से भी नहीं डरता है. उन्होंने कहा, ‘मुझे कल संसद में भाजपा के लोगों ने कहा कि आपने भाषण दिया उसके लिए माफी मांगें. सच बोलने के लिए माफी मांगें. मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, राहुल गांधी है. मैं मर जाऊंगा पर माफी नहीं मांगूंगा. आज देश में नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए. क्यों माफी मांगनी है यह बताने आया हूं. इस देश की आत्मा और शक्ति अर्थव्यवस्था थी, लेकिन इन्होंने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कालेधन का नाम लेकर झूठ बोला और नोटबंदी लागू कर दी. आज भी देश नोटबंदी की चोट झेल रहा है. मोदी सरकार ने बहुत जल्दबाजी में जीएसटी लागू किया और अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया.

राहुल गांधी ने रैली में आरोप लगाते हुए कहा, दुनिया का भविष्य इंडिया है, लेकिन आज ये प्याज पर ही अटके हुए हैं. देशवासियों से झूठ कहा कि कालेधन से लड़ाई है, भ्रष्टाचार को खत्म करना है. झूठ बोलकर माता-बहनों और आपके जेब से पैसा निकाल लिया और अंबानी और अडानी के हवाले कर दिया.

राहुल गांधी ने कहा हिंदुस्तान के सब दुश्मन चाहते थे कि हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नष्ट हो लेकिन दुश्मनों ने नहीं किया वो काम हमारे पीएम ने कर दिया है और फिर अपने आप को देशभक्त कहते हैं. पूरा का पूरा पैसा दो तीन उद्योगपतियों को पकड़ा दिया है.

राहुल गांधी ने रैली में आरोप लगाते हुए कहा बीते पांच सालों में पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच सालों में अडानी को बिना किसी नियम कायदे के 50 कांट्रैक्ट दिए हैं. आप लोग इसे क्या कहेंगे. इसको आप चोरी नहीं कहेंगे, भ्रष्टाचार नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल ने रैली में कहा, जम्मू कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट में जाइए देखिए नरेंद्र मोदी सरकार ने क्या काम किया है. आग लगा दिया है.

कांग्रेस पार्टी ने नागरिकता कानून के विरोध में, आर्थिक मंदी, किसान विरोधी नीतियों, महिलाओं के खिलाफ हिंसा और बेरोजगारी को लेकर शनिवार को रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली की. इस रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम के अलावा राज्यों से आए कार्यकर्ता शामिल हुए.

सोनिया बोलीं- देश में आज अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है, कहां गया विकास
भारत बचाओं रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, आज देश की हालत बहुत गंभीर हो गई है. हमारी जिम्मेदारी बनती है कि अपने घरों से बाहर निकलें और इसके खिलाफ आंदोलन करें. आज समय आ गया है कि देश को बचाना के लिए हमें कठोर संघर्ष करना होगा. युवा आज बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं. युवाओं की नौकरियां जा रही हैं. उनके सामने अंधेरा ही अंधेरा है.

सोनिया ने कहा, किसानों को फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं. छोटे करोबारी मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण बर्बाद हो रहे हैं. वो लोग बैंकों का कर्ज नहीं दे पा रहे हैं. पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की खबरे आ रही हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, महिलाओं पर जो आत्याचार हो रहे है उसको देखकर हमारा सिर शर्म से झुक जाता है. आज तो देश में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है. आज पूरा देश पूछ रहा है कि कहां गया सबका साथ सबका विकास. अर्थव्यवस्था क्यों तबाह हो गई. इस बात की जांच होनाी चाहिए. जिस काला धन को लाने के लिए नोटबंदी की थी वो कालाधान बाहर क्यों नहीं आया. वो कालाधन किसके पास है. जीएसटी के बाद सरकार का खजाना खाली क्यों हो गया.

गांधी ने रैली में कहा आज देश में ऐसा माहौल हो गया है कि जब मन करे कोई धारा लगा दो, हटा दो, प्रदेश का नक्शा बदल दो, बिना बहस कोई भी विधेयक बदल दो, जहां चाहे वहां राष्ट्रपति शासन लगा दो. ये हर रोज संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मोदी-शाह को इस बात की कोई चिंता नहीं है कि जो नागरिकता कानून वो लाए हैं वह भारत की आत्मा को तार-तार कर देगा.

जो आज अन्याय के खिलाफ नहीं लड़ेंगे, वो इतिहास में कायर कहलाएंगे
रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को उनका नेता बताया. उन्होंने रैली में कहा, भाजपा ने छह सालों में अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. आज छोटे बड़े सभी व्यापा​री नाखुश हैं. भाजपा के राज में चार करोड़ से ज्यादा नौकरियां नष्ट हो गईं. सभी जगह विज्ञापन किया जा रहा है कि मोदी है तो मुमकिन है. आज भाजपा के राज में 100 रुपए किलों प्याज मुमकिन है. लोगों का बेरोजगार होना मुमकिन है. आज 15 हजार किसानों की आत्महत्या मुमकिन है. कुछ वर्ष पहले हमारे देश की अर्थव्यवस्था इतनी फल फूल रही थी कि सब चीन से तुलना कर रहे थे, लेकिन आज मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.

कांग्रेस महासचिव ने कहा आज अगर हम चुप रहेंगे तो हमारा क्रांतिकारी संविधान नष्ट हो जाएगा. देश का विभाजन शुरू हो जाएगा. देश को विनाश से बचाना हमारा नैतिक कर्तव्य है. प्रियंका ने अपने भाषण में यूपी के उन्नाव की घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा जब मैंने एक छोटी बच्ची से पूछा बड़ी होकर क्या बनोगी तो उसने कहा जो वकील से बड़ा होता है. वह बनूंगी. मैं जज बनूंगी. उस छोटी बच्ची के पिता को देखकर मुझे अपने पिता की याद आ गई.

प्रियंका ने कहा आज देश में जो हो रहा उसे रोकना हमारा कर्तव्य है. जो आज अन्याय के खिलाफ नहीं लड़ेंगे, वो इतिहास में कायर कहलाएंगे.

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*