पाकिस्तान को राहुल गांधी ने लगाई फटकार, कहा- कश्मीर हमारा आंतरिक मुद्द

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पाकिस्तान को फटकार लगाई है . राहुल ने कहा है कि पाकिस्तान को कश्मी में दखल देने का कोई हक नहीं है. बता दें पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को एक चिट्ठी लिखी जिसमें उनके एक बयान का हवाला देते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने भी माना है कि ‘कश्मीर में लोग मर रहे हैं.’

पाकिस्तान के इस कदम के बाद राहुल ने बुधवार को कहा कि ‘मैं इस सरकार से कई मुद्दों पर असहमत हूं,लेकिन, मुझे यह पूरी तरह स्पष्ट करना चाहिए कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और इसमें पाकिस्तान या किसी अन्य विदेशी देश की ओर से हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है.’

राहुल ने कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर में हिंसा हुई है क्योंकि इसे पाकिस्तान उकसा रहा है और इसका समर्थन कर रहा है. पाकिस्तान को दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक माना जाता है.’


पाक ने लिखी थी चिट्ठी

पाकिस्तान ने यूनाइटेड नेशंस  को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें भारत पर कश्मीर (Kashmir) में हिंसा और मानवाधिकार उल्लंघन जैसे आरोप लगाए गए थे.  पाकिस्तान ने इस ख़त में इन दावों के सोर्स के रूप में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  का नाम भी लिखा है.  ख़त में जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और PDP चीफ महबूबा मुफ़्ती समेत नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का नाम भी शामिल है.

तब राहुल ने कहा था….

बीते दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग के बाद राहुल ने कहा था- ‘अभी तक जितनी भी जानकारी मिल सकी है उसके मुताबिक वहां (कश्मीर) गलत हो रहा है और लोग मारे जा रहे हैं.’

कश्मीर मुद्दे पर लगातार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ रही है. G7 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान के साथ उनके सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और किसी तीसरे देश को इसमें हस्तक्षेप करने की ज़रूरत नहीं है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अमेरिका दौरे के बाद से पाकिस्तान यह प्रचारित कर रहा था कि कश्मीर मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)ने मध्यस्थता की पेशकश की है लेकिन पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई इस वार्ता से पाकिस्तान की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*