राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान, कहा— कमलछाप चौकीदार ही…

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि 23 मई को जनता की अदालत में फैसला होकर रहेगा कि ‘कमलछाप चौकीदार ही चोर है।’ राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 23 मई को जनता की अदालत में फैसला होकर रहेगा कि कमलछाप चौकीदार ही चोर है। न्याय होकर रहेगा। गरीबों से लूटकर अमीर मित्रों को लाभ देने वाले चौकीदार को सज़ा मिलेगी।

कांग्रेस ने बीजेपी को टारगेट करते हुए हैशटैग चौकीदार चोर है कैंपेन चलाया था। बाद में इसके जवाब में बीजेपी ने मैं भी चौकीदार कैंपेन शुरू किया। इस कैंपेन के दौरान बीजेपी के सभी नेता और दूसरे समर्थनकर्ताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में नाम के आगे मैं भी चौकीदार जोड़ लिया था।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दायर कर राफेल मामले में शीर्ष अदालत के फैसले पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए खेद जताया।

शीर्ष अदालत ने 15 अप्रैल को स्पष्ट किया था कि राफेल पर उसके फैसले में ऐसा कुछ भी नहीं था जिसके हवाले से यह कहा जा सके कि ‘चौकीदार नरेन्द्र मोदी चोर हैं।’ राहुल गांधी ने न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए कहा था कि अब शीर्ष अदालत भी मानती है कि ‘चौकीदार चोर है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*