राहुल गांधी का कश्मीर पर वो बयान जिसे लेकर पाकिस्तान पहुंचा UN; अब हो रही चर्चा

कश्मीर पर जारी तनाव के बीच आज राहुल गांधी ने भी कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताया है लेकिन अब से कुछ दिन पहले वो इसपर बिल्कुल अलग राय रखते थे।

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान आज चर्चा का विषय बना हुआ है। कांग्रेस के राहुल गांधी ने कश्मीर मसले पर यू-टर्न लेते हुए इसे भारत का आंतरिक मसला बताया है। लेकिन अब से कुछ दिन पहले कश्मीर को लेकर राहुल गांधी का एक बयान विवादों में है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इसी  बयान को हथियार बनाकर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र(यूएन) को एक चिट्ठी लिखी थी। पाकिस्तान सरकार में मंत्री शिरीन मजारी ने पाकिस्तान की ओर से लिखे लेटर(पत्र) में दावा किया कि आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में लोगों की मौत का जिक्र किया है।

रविवार, 25 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लिखा था ‘जम्मू और कश्मीर के लोगों को आजादी मिलने के 20 दिन हो चुके हैं लेकिन यहां नागरिक स्वतंत्रता पर अंकुश लगा दिया गया है। जब हमने श्रीनगर आने की कोशिश की तो विपक्ष और प्रेस के नेताओं को रोक दिया गया।जम्मू-कश्मीर के लोगों पर किए जा रहे कठोर बल प्रयोग और प्रशासनिक क्रूरता का अहसास हुआ।’

पाकिस्तानी मीडिया में राहुल गांधी के इस ट्वीट को प्रमुखता से दिखाया। इसके बाद पाकिस्तान के नेताओं ने भी राहुल के इस बयान को प्रमुखता से लिया और इसे लेकर बोले। पाकिस्तान की मानवाधितार मंत्री शिरीन मजारी ने तो यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी ने लोगों की मौत का जिक्र किया है।

पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने कहा, ‘भारत के मुख्यधारा के राजनेताओं जैसे कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने स्वीकार किया था कि जम्मू-कश्मीर में लोग मर रहे हैं। वहां (कश्मीर) बहुत गलत हो रहा है।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*