मथुरा में पानी बेचने वाले प्लांटों पर छापे

संवाददाता
मथुरा। खाद्य विभाग टीम ने पानी बेचने की कंपनी -प्लांटों पर ताबड़तोड़ छापे मार कार्रवाई की। चेकिंग में एक्सपायर डेट के पाउच मिले। कई प्लांटों पर स्वास्थ्य विभाग के नियमों की अनदेखी मिली। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के खाद्य आयुक्त के आदेश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के डी ओ डॉ. गौरी शंकर के निर्देशन में छापामार कार्रवाई की गई ।

टीम ने सराय आजमाबाद में डीसेंट आरो प्लांट का निरीक्षण कर नोटिस दिया गया। टीम ने लाइसेंस को देखा। टीम एनएच -2 स्थित ताजा पानी के प्लांट जेपी फूड पर कार्रवाई की। वहां पर टीम ने एक नमूना पानी पाउच तथा एक नमूना पानी की बोतल का लिया गया । टीम ने फर्म मालिक को नोटिस जारी किया। उसके बाद टीम बीएफ फूड कृष्णा इंडस्ट्रियल एरिया सौंख रोड मथुरा पर गई।

टीम ने सबसे पहले जो पानी बेस्ट होता है उसका ग्राउंड वाटर सिस्टम की जांच की गई तथा प्लांट पर बी आई एस व एफ एस सी आई लाइसेंस की जांच की गई। ं टीम ने उक्त फर्म को नोटिस दिया। एक नमूना पानी पाउच तथा एक नमूना बोतल का लिया । टीम ने फर्म का फॉस्कोरिस के माध्यम से निरीक्षण किए । बिक्री के लिए पानी पाउच पर बिना एक्सपायरी डेट के पाए गए । उनको खाद सुरक्षा अधिकारी द्वारा नमूना लेकर शेष 20000 पानी पाउच माल को सील मोहर कर खाद विक्रेता की अभिरक्षा में छोड़ दिया गया। रिपोर्ट ना आने तक पानी पाउच की बिक्री नहीं की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*