नई दिल्ली। ड्रीम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही 3 नए रूट पर चलने वाली है। नई दिल्ली और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता से उत्साहित रेलवे ने अब इस ट्रेन को नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल, नई दिल्ली से जम्मू और नई दिल्ली से हावड़ा पर चलाने का प्लान किया है. रेलवे इसके लिए टाइम टेबल भी तैयार कर है. आपको बता दें कि अगस्त माह में आने वाले नए टाइम टेबल में इन तीनों गाड़ियों को जगह दी जाएगी. भास्कार में छपी खबर के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से मुंबई के लिए 13 घंटे, दिल्ली से हावड़ा के लिए 15 घंटे और दिल्ली से जम्मू के लिए 7 घंटे लेगी।
नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर सुविधा के साथ आएगी. इसकी मदद से इस रूट का सफर सिर्फ 13 घंटे का रह जाएगा. ये गाड़ी रोजाना नई दिल्ली रात 7:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी. वापसी दिशा में ये मुंबई सेंट्रल से 7:45 बजे रवाना होकर सुबह 8:45 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी.
नई दिल्ली से जम्मू तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अपना सफर 7 घंटे 30 मिनट में तय करेगी. ये गाड़ी नई दिल्ली से सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे ये गाड़ी जम्मू पहुंच जाएगी. वापसी में ये गाड़ी दोपहर 2:45 पर जम्मू से रवाना होकर 10:20 तक नई दिल्ली पहुंचेगी.
नई दिल्ली से हावड़ा रूट पर चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस स्लीपर कोच वाली होगी. दूसरे रुटों के मुकाबले ये सबसे लंबा और अहम रुट होगा. इसमें नई दिल्ली से हावड़ा का सफर 15 घंटे 20 मिनट में पूरा होगा. टाइम टेबल के मुताबिक ये ट्रेन नई दिल्ली से शाम 6 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:20 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी.
Leave a Reply