महाकुंभ- माघ पूर्णिमा पर रेलवे का विशेष इंतजाम, चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें

स्पेशल ट्रेनें

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के पवित्र स्नान के साथ ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। इस अवसर पर, भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। 12 फरवरी को कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रयागराज से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

  • प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल (00101): सुबह 5 बजे
  • प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल (00102): शाम 4 बजकर 5 मिनट
  • प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल (00103): शाम 7 बजकर 50 मिनट
  • प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल (00104): शाम 9 बजकर 30 मिनट
  • प्रयागराज- पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल (00201): सुबह 9 बजकर 30 मिनट
  • प्रयागराज- पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल (00202): दोपहर 12 बजे
  • प्रयागराज- पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल (00203): शाम 3 बजकर 30 मिनट
  • प्रयागराज- पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल (00204): शाम 6 बजे
  • प्रयागराज- पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल (00205): शाम 7 बजकर 30 मिनट
  • प्रयागराज- पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल (00206): रात 9 बजकर 30 मिनट
  • प्रयागराज-कटनी मेला स्पेशल (00301): सुबह 10 बजकर 40 मिनट
  • प्रयागराज- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेला स्पेशल (00302): दोपहर 1 बजकर 30 मिनट
  • प्रयागराज-कटनी मेला स्पेशल (00303): रात 8 बजकर 15 मिनट
  • प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल (00401): रात 8 बजकर 30 मिनट
  • प्रयागराज छिवकी-बांदा स्पेशल (00501): शाम 4 बजकर 45 मिनट
  • प्रयागराज छिवकी-कटनी मेला स्पेशल (00502): रात 8 बजकर 55 मिनट
  • नैनी-चित्रकूट धाम कर्वी मेला स्पेशल (00601): शाम 6 बजे
  • नैनी-सतना मेला स्पेशल (00602): रात 9 बजे
  • प्रयागराज- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेला स्पेशल (01807): शाम 5 बजकर 5 मिनट
  • प्रयागराज छिवकी- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेला स्पेशल (01810): शाम 4 बजे
  • प्रयागराज छिवकी- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेला स्पेशल (01812): रात 11 बजकर 20 मिनट
  • बीना-प्रयागराज छिवकी मेला स्पेशल (01817): सुबह 11 बजे
  • बीना-सूबेदारगंज मेला स्पेशल (01819): शाम 5 बजकर 50 मिनट
  • सूबेदारगंज-बीना मेला स्पेशल (01820): सुबह 9 बजकर 50 मिनट

रेलवे की अपील

महाकुंभ में उमड़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील की है। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रयागराज संगम स्टेशन अमृत स्नान से दो दिन पहले और दो दिन बाद बंद रहता है, इसलिए किसी अफवाह पर ध्यान न दें।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

  • भोपाल रेल मंडल के सभी स्टेशनों से महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनसे अब तक सवा लाख यात्री सफर कर चुके हैं।
  • मंडल के सभी स्टेशनों से हर चार मिनट पर एक ट्रेन चलाई जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान के लिए इंतजार न करना पड़े।
  • एक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन भोपाल और आसपास के स्टेशनों से 3780 यात्रियों को लेकर जाती है।
  • प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, रामबाग और झूंसी जैसे स्टेशनों पर यात्रियों को पवित्र स्नान के लिए घाटों तक पहुंचने की सुविधा दी जा रही है।
  • यात्री अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन 139 और ऑनलाइन सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।

यह खबर उन श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण है जो प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद अपने घरों को लौटने वाले हैं। रेलवे ने उनकी सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*