बारिश ने शहर की बदल दी सूरत, मथुरा शहर हुआ पानी-पानी, लोगों को निकलना हुआ मुश्किल

लापरवाही बरतने पर सहायक अभियंता जल कल के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि
संवाददाता
मथुरा। रविवार की सायं, रात और सोमवार की सुबह काले बादलों ने शहर और कसबों की सूरत बदल दी। लाख प्रयास के बाद जल भराव की स्थिति बन गई। मथुरा शहर में कई इलाकों में पानी हिलोरे मारने लगा। हालांकि नगर निगम के आयुक्त अनुयय झा की नजर जल भराव क्षेत्रों में रही। अधिकारियों की टीमों ने नालों में जेसीबी चलवाकर पानी निकासी की जगह बनाई। नगर आयुक्त ने 18 जुलाई को वर्षा के दौरान जल प्लावन वाले स्थल पर उपस्थित न रहने वाले जलकल सहायक अभियंता नंद किशोर के प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के लिए आदेश देते हुए सभी अधिकारियों को चेतावनी दी है कि इस प्रकार के कृत्य की भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। आयुक्त ने कहा कि वर्षा के दौरान जलकल, जलनिगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जल प्लावन वाले स्थलों पर अपनी टीम सहित मौजूद रहे। किसी भी दशा में जलभराव की समस्या उत्पन्न न होने दे।


शहर के रेलवे पुलों के नीचे पहले की तरह जल भराव की स्थिति बन गई। इसी क्रम में और कई इलाकों में पानी ही पानी नजर आया। स्वामी घाट इलाके में जल भराव होने के बाद  श्रद्धालु ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर में मंगला आरती के  दर्शन करने के लिए पहुंचे। वृंदावन, कोसीकलां, राया, फरह, गोवर्धन,बरसाना, मांट, नौहझील, बलदेव, महावन, सौंख, बाजना, सुरीर समेत ग्रामीण अंचलों में मूसलाधार बारिश होने से जल भराव की खबर मिली हैं। इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। इस कारण तापमान में भी गिरावट महसूस की गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*