नई दिल्ली। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं। अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप में अपलोड करने के आरोपों में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, जहां से उन्हें 23 जुलाई के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. राज कुंद्रा के साथ उनके साथी और आईटी हेड रायन जॉन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले के सामने आने के बाद मामले में शर्लिन चोपड़ा और राज कुंद्रा के बीच बिजनेस डील को लेकर चौंकाने वाली बातें फिर चर्चा का विषय बन गई हैं।
बीते साल पूनम पांडे ने राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था. इसके कुछ समय के बाद शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने भी आरोप लगाया था कि उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में लाने वाले राज कुंद्रा ही हैं. महाराष्ट्र साइबर सेल को दिये अपने बयान में शर्लिन ने खुलासा किया था. इस मामले के सामने आने के बाद राज कुंद्रा को पिछले साल अदालत से अंतरिम जमानत मिली थी और बेल एप्लिकेशन पर अंतिम सुनवाई इस महीने के अंत में होनी है.
महाराष्ट्र साइबर सेल को दिए अपने बयान में शर्लिन ने खुलासा किया था कि हर प्रोजेक्ट के लिए उन्हें 30 लाख रुपये की पेमेंट मिलती थी. शर्लिन के मुताबिक, उन्होंने इस तरह के 15 से 20 प्रोजेक्ट किए हैं. शर्लिन ने तब पुलिस के सामने राज कुंद्रा का नाम लिया था।
शर्लिन को हालांकि एहसास हुआ कि उन्हें एग्रीमेंट के मुताबिक, पैसे नहीं मिल रहे थे और इसलिए एक साल के बाद उन्होंने समझौते को समाप्त करने के लिए कहा. शर्लिन ने फिर से अपना खुद का ऐप बनाया और कुछ महीनों तक इसने अच्छा परफॉर्म किया। लेकिन अगस्त 2020 में उनका कंटेंट पायरेटेड हो रहा था और उन्होंने खुद एक शिकायत दर्ज कराई थी।
आपको बता दें कि बीते साल पूनम पांडे ने राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था। पूनम पांडे ने आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा और उनकी कंपनी गैर-कानूनी तरीके से उनकी तस्वीरों और वीडियोज का इस्तेमाल अपनी ऐप में कर रहे हैं। पूनम ने तब बॉम्बे हाई कोर्ट में जानकारी देते हुए कहा था कि राज और उनके बीच एक कॉन्ट्रेक्ट हुआ था, जिसे बाद में उन्होने खत्म कर दिया था। तब कुछ पैसों के लेनदेन को लेकर पूनम और राज कुंद्रा के बीच विवाद हुआ था।
Leave a Reply