कोसीकलां थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, तीन युवकों की मौत से मचा कोहराम

संवाददाता
कोसीकलां। थाना क्षेत्र के बठैन रोड स्थित हुलवाना रजवाहा में रात को हुए दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत से तीन परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक तीनों युवक  होंडा सिटी कार यूपी 16 एल 0035 से अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम कादौना मेंं आए थे। रात्रि में ही वापस लौटे। वह अपनी गाड़ी लेकर ग्राम बठैनकलां से पहले हुलवाना रजवाहा की पटरी पर पहुंचे ही थे । यकायक उनकी कार अनियंत्रित होकर रजवाहा में गिर पड़ी।

रजवाहा में पानी अधिक होने के कारण कार डूब गई। हादसा होने की जानकारी मिलने पर आसपास गांव के लोग और पुलिस पहुंच गई। हालात देखते हुए क्रेन मंगवाई। ग्रामीणों की मदद से कार के शीशे तोड़कर युवकों को बाहर निकाला। फिर हास्पीटल पहुंचाया। डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रजवाहा में पानी की अधिक मात्रा होने के कारण तीन युवकों ने दम तोड़ दिया था। उनकी शिनाख्त वीरपाल (35) पुत्र हरिराम निवासी धामाका पलवल,  राकेश (28) पुत्र वेदपाल(35) तथा बृजेश पुत्र सोहन लाल निवासी महेशपुर  पलवल हरियाणा के रुप में की गई। उप निरीक्षक देव पाल सिंह ने बताया कि तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन कोसीकलां पहुंच गए। शवों को देखकर करुण क्रंदन  करने।

हादसों के लिए सिंचाई विभाग की अनदेखी
कोसीकलां। दर्दनाक हादसे को लेकर इलाके के ग्रामीणों ने  सिंचाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि रजवाहा (नहर)के दोनों तरफ दीवार या बचाव के लिए किसी तरह की बेरीकेडिंग नहीं है।  इस घटना से पहले छह जनवरी 2021 को एक कार इसी रजवाहा  में गिर गई थी। कार में सवार युवक दीपक निवासी होडल, युवती पार्वती निवासी कोसीकलां की मौत हो गई थी। फिर भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं टूटी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*