राजस्थान बजट 2024-2025

राजस्थान बजट 2024-2025

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान में भजनलाल सरकार अपना पहला बजट आज पेश किया है। वित्त विभाग संभालने वाली डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बजट पेश किया। 22 साल बाद राजस्थान में किसी वित्त मंत्री को बजट पेश करने का मौका मिला है। 2003 के बाद से मुख्यमंत्री खुद ही बजट पेश करते रहे।पिछले साल दिसंबर में सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का यह पहला अंतरिम बजट था।

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके कार्यकाल में राज्य जहां एक ओर विपरीत वित्तीय स्थिति में आ गया, वहीं दूसरी ओर गलत नीतियों, भ्रष्टाचार, लचर कानून व्यवस्था, कुशासन एवं तुष्टिकरण के कारण प्रदेश के विकास की गति भी मंद हुई। उन्होंने कहा, ”इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करते हुए हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के सहयोग के साथ-साथ, हमारी सरकार की ठोस कार्ययोजना, सुशासन एवं कठिन परिश्रम से प्रदेश को सतत विकास के मार्ग पर ले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में राज्य पर कुल ऋण भार दोगुना होकर लगभग 5.79 लाख करोड़ रुपये हो गया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने 2.24 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लिया लेकिन पूंजीगत व्यय केवल 93,577 करोड़ रुपये रहा। वित्त मंत्री ने कहा कि वर्ष 2024-25 के वार्षिक वित्तीय विवरण तथा अन्य बजट पत्रों के साथ कुछ अधिसूचनायें जारी की जा रही हैं |

राजस्थान बजट 2024-2025:

  • भाजपा सरकार ने दी नागरिको को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त
  • थानों में साइबर हेल्प डेस्क बनाने का ऐलान
  • किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 8000 किया गया
  • स्टेट रोड में 1.5 करोड़ अतिरिक्त व्यय किया जाएगा
  • रिटायरमेंट के दिन ही ऑनलाइन पेंश होगी चारी
  • कर्मचारियों को डीपीसी में 2 वर्ष की छूट
  • 174 पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क
  • डेयरी उद्योग के लिए 1 लाख तक का लोन ब्याज मुक्त
  • गरीब बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा

राजस्थान बजट 2024-2025:

  • 5 लाख से ज्यादा घरों में सोलर प्लांट
  • वंचित क्षेत्रों के लिए 1000 करोड़ का ऐलान
  • 5 लाख से ज्यादा घरों में सोलर प्लांट का लक्ष्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ेगा
  • 5 लाख गोपालक परिवारों को कर्ज मिलेगा  

2024-2025 – राजस्थान बजट

  • महिला-बुजुर्ग के पेंशन में बढ़ोतरी
  • महाराणा प्रताप सर्किट के लिए 100 करोड़
  • वाहन कर से जुड़ी एमनेस्टी योजना चलाने का ऐलान
  • महिला-बुजुर्गों के पेंशन में 150 का इजाफा
  • पुलिस के आधुनिक बनाने के लिए 200 करोड़

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*