
बकरीद मनीमाजरा और मौलीजागरां में बिके पांच हजार बकरे
स्पेशल लगाई गई थी मंडी, पंसद के बकरे खरीदने का मिला मौका
मनीमाजरा। बकरीद के लिए मनीमाजरा में इस बार पांच हजार से अधिक बकरों को बेचा गया। इसके लिए स्पेशल मंडी लगाई गई, जिसमें लोगों ने पहुंच कर अपने मनपसंद के बकरे खरीदे। रविवार को मंडी में बकराें को खरीदने वालों की भीड़ लगी रही।
इस बकरीद पर मनीमाजरा लगाई स्पेशल मंडी में कई स्थानों से लोगों ने आकर अपने बकरों को बेचा। इस मंडी में इस बार राजस्थानी के बकरे का खास आकर्षण रहा। महबुब खान ने 90 किलो का राजस्थानी बकरा 80 हजार रूपए में खरीदा।
इसके अलावा जो भी बकरे बिके उनकी कीमत 15 हजार से उपर की ही रही। हिमाचल से लाए गए 95 किलो के बकरे की कीमत 50 हजार रूपए लगाई गई। इसी तरह बकरों की कीमत 15 हजार से 80 हजार रूपए के बीच रही।
Leave a Reply