राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश, खुशखबरी देते वक्त रो पड़े दोस्त सुनील पाल

वीडियो में वे इमोशनल नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं, “गुड न्यूज दोस्तों, राजू भाई को होश आ गया है। भगवान का शुक्र है। मैंने कहा था ना कि चमत्कार होगा। परमात्मा कभी हंसाने वाले को नाराज नहीं कर सकते। उनके परिवार को नाराज नहीं कर सकता। सारे परिवार को, सारे दोस्त यारों को और दुनियाभर से दुआ कर रहे लोगों को ढेर सारा प्यार। धन्यवाद भगवान। राजू भाई आप जियो हजारों साल। ”

Raju Srivastava Health Update: Comedian regained consciousness for the first time in 15 days GGA

भी सुनील पाल ने एक बातचीत में उनकी सेहत के बारे में बताया था। सुनील ने कहा था कि राजू की सेहत में पहले के मुकाबले काफी सुधार है। लेकिन उन्हें पूरी तरह ठीक होने में कितना समय लगेगा, यह दुआओं पर निर्भर करता है।

Raju Srivastava Health Update: Comedian regained consciousness for the first time in 15 days GGA

इसी रिपोर्ट में आगे लिखा है कि 15 दिन में बुधवार को राजू श्रीवास्तव का वेंटिलेटर आधे घंटे के लिए हटाया गया था। बताया जा रहा है कि इससे पहले 15 अगस्त को भी लगभग एक घंटे के लिए राजू का वेंटिलेटर हटाया गया था, लेकिन इसी दौरान उन्हें बुखार आ गया और फिर से उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था।

रिपोर्ट में राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा के हवाले से भी उनकी हेल्थ अपडेट दी गई है। अंतरा ने बताया कि डॉक्टर्स अच्छे तरीके से उनके पापा का ट्रीटमेंट कर रहे हैं और इसी की बदौलत उनकी सेहत में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन सुधार हो रहा है। अंतरा के मुताबिक़, राजू को हर दिन नली के माध्यम से दूध और जूस दिया जा रहा है। उनके ब्रेन में ऑक्सीजन की कमी हो रही है, जिसकी आपूर्ति के लिए न्यूरो फीजियोथेरेपी का सहारा लिया जा रहा है।

राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। राजू के दिल के बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज था, जिसे एंजियोप्लास्टी के माध्यम से हटा दिया गया। लेकिन तब से वे लगातार वेंटिलेटर पर हैं। गुरुवार तक तो उन्हें होश भी नहीं आया था। राजू के परिवार वाले, दोस्त और प्रशंसक लगातार उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। गुड़गांव में राजू के बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव के घर पर 7 दिन से लगातार रुद्राभिषेक कराया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*