नन्ही छात्राओं ने एसएसपी की कलाई पर राखी बांध मनाया रक्षा बंधन

सभी छात्राओं को दिया सुरक्षा का भरोसा
— स्कूल कालेजों में हुई राखी व मेंहदी प्रतियोगिताएं
मथुरा। रक्षा बंधन भाई और बहन के प्रेम प्रतीक त्योहार पर जहां स्कूलों में राखी, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वहीं स्कूली छात्राओं ने बुधवार को जिले के पुलिस कप्तान के कार्यालय पहुंचकर इस त्योहार को मनाया। छात्राओं ने एसएसपी की कलाई में राखी बांधी। जिस पर पुलिस कप्तान काफी खुश हुए और बच्चियों को सुरक्षा का भरोसा दिया।
बुधवार को एसएसपी के कार्यालय पर जहाँ स्कूली बच्चों ने एसएसपी मथुरा के कार्यालय पहुंचकर एसएसपी शलभ माथुर के हाथ की कलाई में राखी बाँधी। छोटी—छोटी बहनों से राखी बंधवाकर एसएसपी शलभ माथुर भी खुश हो गए और सभी को सुरक्षा का भरोसा दिया। रक्षा बंधन के त्योहार भाई—बहन के लिए बहुत महत्व रखता है। जहाँ बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है और भाई भी अपनी बहन की रक्षा करने के लिए हाथों में रखी बंधवाता है, लेकिन पुलिस विभाग में तैनात लाखों करोड़ों बहनों के भाई जनता की रक्षा करने के कारण घरों से बाहर रहते हैं इस कारण रक्षा बंधन पर उनकी कलाई सूनी रह जाती है। लेकिन उनकी बहनों की कमी पूरी करने के लिए श्रीकृष्ण की नगरी के स्कूलों की छात्राओं ने एसएसपी के हाथ में राखी बांधकर बहन होने का फर्ज अदा किया। जिससे एसएसपी शलभ माथुर भी खुशी के मारे गदगद हो गए। छोटी बहनों से राखी बंधवाने के बाद उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


दूसरी ओर सौंख स्थित बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर में राखी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें जूनियर व सीनियर छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग करके प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने एक से बढ़कर एक आकर्षण राखियां बनाई। प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्या मंदिर के चेयरमैन ने सम्मानित किया।
सर्वोदय इंटर कॉलेज चौमुहां में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में छात्रा आरती -प्रथम ,मीनू- द्वितीय ,अंजली व नीरज- तृतीय स्थान प्राप्त किया ।प्रधानाचार्य रूमा देवी ने छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा की। निर्णायक मंडल में रोशन सिंह, अजय कुमार,हरिओम सिंह, अवधेश कुमार पटेल, और जयंत कुमार थे। इस अवसर पर कालेज के समस्त शिक्षक व स्टाफ उपस्थित रहा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*