यूनिक समय, नौहझील। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत कसबा में रैली निकाली गई। महिलाओं को कलश देकर रैली को रवाना किया। रैली में सभी तिरंगा झंडा लेकर चल रहे थे। बाजार में लोगों ने वीर बलिदानियों के सम्मान में कलश के अंदर प्रतीकात्मक रूप में चुटकी भर मिट्टी व चावल के दाने डाले। इस मौके पर इसमें नौहझील ब्लाक के बीडीओ प्रभात रंजन, चिकित्सा अधीक्षक तुलाराम गंगवार, ग्राम प्रधान प्रशांत गुप्ता,केदारी प्रधान पालखेड़ा,धीरज प्रधान बादौठ, राकेश प्रधान बरौठ एवं बसंत प्रधान नौशेरपुर आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply