यूनिक समय, मथुरा। श्री रामलीला सभा के बैनर तले आयोजित होने वाले 21 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव का शुभारम्भ सात अक्टूबर को प्रात: 10 बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान लीला मंच पर वेदोक्तरीति से श्री गणपति, वरुण आदि देव पूजन के साथ प्रारम्भ किया जायेगा।
राम बरात को लेकर तैयारी -Mathura Ram Baraat
सभापति जयन्ती लाल अग्रवाल एवं प्रधानमंत्री मूलचन्द गर्ग ने बताया कि सात अक्टूबर को सबसे पहले श्रीराम, जानकी, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघन, हनुमानजी, ब्रह्मा एवं शिव आदि के मुकुट, पोशाकों का पूजन कर सभी स्वरूपों तथा अन्य पात्रों का वरण-बन्धन किया जायेगा । सायं चार बजे श्रीकृष्ण जन्म भूमि गेट नंबर तीन गोविन्द नगर से श्री गणेश की शोभायात्रा अनेक आकर्षक झॉकियों, काली अखाड़ों व बैण्डों के साथ प्रारम्भ होंगी । इसमें श्रीराम, जानकी, भरत, लक्ष्मण, शत्रुध्न, हनुमानजी के स्वरूप चॉदी के सिंहासन पर विराजमान शोभायात्रा निकाली जाएगी।
श्री गणेश शोभायात्रा रूपम टाकीज तिराहा, डीगगेट, मण्डी रामदास, चौक बाजार, स्वामी घाट, छत्ता बाजार, होलीगेट, कोतवाली रोड, भरतपुरगेट, दरेसी रोड से भ्रमण करती हुई श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर सम्पन्न होगी ।
प्रधानमंत्री मूलचन्द गर्ग ने बताया कि आठ अक्टूवर को गोस्वामी तुलसीदास के जीवन चरित्र की लीला, नौ अक्टूवर को शिव पार्वती विवाह, 10 अक्टूवर को नारद मोह तथा रावण जन्म, 11 अक्टूवर को आकाशवाणी लीला, सायं असकुण्डा बाजार एवं रात्रि में जन्मस्थान पर श्रीराम जन्म, जन्मोत्सव बधाई एवं छप्पन भोग, 12 अक्टूवर को अहिल्या का उद्धार, जानकी जन्म एवं ताड़का वध लीला, 13 अक्टूबर को
अलग अलग तारीख को अलग अलग आयोजन-Mathura Ram Baraat
गौरी पूजन पुष्प वाटिका, 14 अक्टूवर धनुष यज्ञ एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद, 15 अक्टूवर को श्री राम बारात, 16 अक्टूवर को कोप भवन, 17 अक्टूवर को वनवास, 18 अक्टूवर को भरत मनावन पादुका दान, 19 अक्टूवर को खरदूषण वध सीताहरण, 20 अक्टूवर को शवरी मिलन, हनुमान मिलन, वाली वध, 21 अक्टूवर को सीता अन्वेषण, लंका दहन, 22 अक्टूबर विभीषण शरणागत, अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति, 23 अक्टूवर को कुम्भकर्ण, मेघनाथ वध, सुलोचना सती, 24 अक्टूवर को अहिरावण वध, रावण वध, 25 अक्टूबर को भरत मिलाप, 26 अक्टूबर को श्री राम का राज्य तिलक की लीला तथा 27 शान्ति पाठ का आयोजन होगा। इसी दिन रात्रि 7:00 बजे स्थान चित्रकूट लीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
यह भी पढ़ेः -आयकर छापों को लेकर मथुरा के कारोबारी भी सहमे
रामलीला सभा के गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, कन्हैयालाल बजाज, उपसभापति जुगलकिशोर अग्रवाल, नन्द किशोर अग्रवाल, उप प्रधानमंत्री प्रदीप कुमार सर्राफ पी.के., जुलूस मंत्री विनोद सर्राफ, विजय कुमार सर्राफ किरोड़ी, कोषाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल सर्राफ, आय-व्यय निरीक्षक अजय मास्टर, लीला मंत्री नगेन्द्र मोहन मित्तल, प्रचार मंत्री शशांक पाठक आदि ने लोगों से गणेश शोभायात्रा में भाग लेने का आह्वान किया है।
Leave a Reply