गरीब परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई, टीएफसी पर 1008 लोगों को बांटे जाएंगे पैकिट

टीएफसी पर लोगों को राशन सामग्री वितरित करते डीएम नवनीत सिंह चहल, जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल एवं उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नगेंद्र प्रताप।

यूनिक समय, वृंदावन (मथुरा)। कोरोना संक्रमण काल में गरीबों को परिवारों को राशन सामग्री का वितरण शुरु हो गया। पर्यटक सुविधा केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम नवनीत सिंह चहल, जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नगेंद्र प्रताप, एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह कल्याण करोति के सचिव सुनील शर्मा, मेघश्याम वाष्र्णेण आदि ने राशन सामग्री का वितरण शुरु किया।

1008 लोगों को राशन सामग्री दिया जाएगा। पहले दिन सौ लोगों को सामान दिया गया। इस राशन किट में दस किलो आटा, पांच किलो चावल, चीनी, मसाले आदि शामिल हैं। प्रतिदिन 10 से 12 बजे तक इस सामान का वितरण होगा।

राशन सामग्री पाकर कई परिवारों के सदस्यों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दिया। सरकार का प्रयास है कि कोई भी भूखा न रहे। प्रशासन हर गरीब परिवार के साथ खाद्यान्न उपलब्ध कराएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*