रीट परीक्षा शुरु होते ही नकल गिरोह की एंट्री हो चुकी है। बीकानेर से पहली खबर आई है नकल की। परीक्षा में एंट्री से पहले चैकिंग के दौरान दो लड़कों को पकडा गया है। उनके पास से स्पाई कैमरा और ब्लू टूथ डिवाइस मिले हैं। फिलहाल दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये उपकरण कहां से लाए गए इस बारे में जांच पडताल की जा रही है। बीकानेर जिले की जेएनवीसी थाना पुलिस ने दोनो लकड़ों को पकडा है। एक का नाम दिनेश और दूसरे का नाम प्रदीप है।
पुलिस ने बताया कि स्पाई कैमरा कपड़ों में छुपाकर रखा गया था। जांच पडताल के दौरान जब तलाशी ली गई तो पता चला कि एक युवक के कपड़ों से कैमरा निकला। दूसरे के पास से ब्लू टूथ डिवाइस मिले। इन डिवाइस के बारे में जब पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई तो हंगामा मच गया। दोनो को तुरंत पकड़ लिया गया और थाने ले जाया गया।
इस परीक्षा से पहले पिछले साल सितंबर में हुई रीट परीक्षा में भी बीकानेर से बड़ी गैंग पकडी गई थी। बीकानेर से एक सेंटर में जांच पडताल के दौरान चप्पल में से ब्लू टूथ डिवाईस बरामद किए गए थे। इस चप्पल को पहनने वाले ने पुलिस को बताया कि यह चप्पल उसने एक बडी गैंग से छह लाख रुपए में खरीदी थी। तीन लाख रुपए पहले दे दिए गए थे और तीन लाख रुपए बाद में देने थे। चप्पल बेचने वाले को जब पकड़ा गया था तो उसने बताया था कि उसने तीस से ज्यादा लोगों को ये चप्पल की जोड़ियां बेची हैं।
राजस्थान में 23 व 24 जुलाई के दिन रीट की परीक्षा होना है, जिसके लिए भार संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही बहुत ही सख्ती से जांच की जा रही है। एग्जाम के लिए जो रूल बनाए गए है, उनको फॉलो किया जा रहा है।
Leave a Reply