रेल में सफर करने वालों को IRCTC ने दिया ये नया तोहफा

नई दिल्ली। अगर आप भी अक्सर रेल में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है, क्योंकि यात्रियों को और ज्यादा सहूलियत देने के लिए अब भारतीय रेलवे एक और सुविधा मुहैया कराने जा रहा है। आईआरसीटीसी और PhonePe ने एक पार्टनरशिप की है, जिसके तहत अब रेल यात्री रेल कनेक्ट ऐंड्रॉयड ऐप (Rail Connect Android) के जरिए आसानी और जल्दी से अपने ट्रेन टिकट की बुकिंग का भुगतान कर सकते हैं।
पेमेंट का यह नया विकल्प उन लोगों के लिए एक वरदान की तरह होगा जो टिकट बुकिंग के लिए डिजिटल भुगतान करते हैं। अब PhonePe के यूजर्स यूपीआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के अलावा फोनपे वॉलिट की मदद से टिकट बुक करने के लिए सीधे अपने बैंक अकाउंट से भुगतान कर पाएंगे।
इस पार्टनरशिप से दो बड़े फायदे होंगे। एक तो अब रेल यात्रियों को टिकट बुक करने और पेमेंट के लिए नया विकल्प मिल गया है, जो बेहद आसान है। दूसरा यह है कि इससे देश में डिजिटल पेमेंट और बूस्ट होगा। इससे पहले मई में आईआरसीटीसी ने ई-वॉलिट सर्विस रोल आउट की थी जिससे लोग IRCTC Rail Connect ऐप के जरिए तत्काल टिकट तक बुक कर सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*