मथुरा में बारिश होने पर गर्मी से मिली राहत, आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

यूनिक समय, मथुरा। आसमान में मंडराते काले बादल। हर कोई अनुमान लगा रहा था कि बारिश होगी तो मूसलाधार। लेकिन शहरी क्षेत्र में कोई खास बारिश नही हुई।

ग्रामीण अंचल से खबर आई कि अच्छी खासी बारिश हो गई। कड़कड़ाती बिजली गिरने से नौहझील थाना क्षेत्र के गांव मकरंदगढ़ी में खेत में काम कर रहे किसान की मौत हो गई। वैसे ही आज दोपहर बाद मौसम पलटा। आसमान मे मंडराते हुए आए काले बादलों ने दिन में रात दिखाई देने लगी। आसमान में उड़ते पक्षी अपने घौंसलों की ओर चले गए। लोगों को यह आभास होने लगा था कि आज तो मूसलाधार बारिश होगी, लेकिन शहरी क्षेत्र में बारिश तो हुई किंतु लोगों के मनमुताबिक नहीं।

ग्रामीण क्षेत्र से खबर आई कि नौहझील थाना क्षेत्र के गांव मकरंदगढ़ी निवासी नेत्रपाल (26) पुत्र करुआ उर्फ कारे सिंह अपने खेत में धान की पौध रोपाई का काम कर रहा था। अचानक तेज आंधी के साथ बारिश आ गई। आकाश में बादलों के बीच चमकी बिजली ने खेत में काम कर रहे किसान नेत्रपाल को चपेट में ले लिया। फिर उसने दम तोड़ दिया। आसपास खेतों में काम कर रहे किसान दौड़ पड़े। परिवार में कोहराम मच गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*