
स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने बताया है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन अब 1800 रुपए में सीएमओ कार्यालय के स्टोर रुम से लिया जा सकता है। जिले के कोविड हॉस्पीटल केडी मेडिकल कॉलेज और केएम मेडिकल कॉलेज में रेमडेसिविर इंजेक्शन मुफ़्त में लगाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा इन दो मेडिकल कॉलेजों में पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन की आपूर्ति की गई है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के स्टोर में सुरक्षित रखे गए हैं। सीएमओ ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन किसी भी व्यक्ति द्वारा सीएमओ कार्यालय के स्टोर से प्राप्त किए जा सकते हैं। इंजेक्शन उनको प्राप्त होगा, जो व्यक्ति सीएमओ कार्यालय द्वारा रजिस्टर्ड अस्पताल में ही भर्ती होगा। वह साथ में हास्पीटल में भर्ती होने का प्रमाण, डॉक्टर का पर्चा, आधार कार्ड और मरीज के सैंपल की पॉजिटिव रिपोर्ट साथ लाएगा।
Leave a Reply