विशेष संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। ओमेक्स कालोनी स्थित आवास पर सांसद हेमामालिनी ने फरियादियों की फरियाद सुनी। करीब एक घंटे तक चले जनसुनवाई कार्यक्रम में फरियादी कोई और भाजपाई अधिक थे। उन्होंने दुखड़ा रोया। मैडम.. पेट्रोल पंपों की हमारी फाइल को मंडलीय एक अधिकारी ने रोक लिया है। कागजों की प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया है। समझ में नहीं आ रहा है कि मंडलीय अधिकारी के यहां से फाइलेंं आगे क्यों नहीं बढ़ रही है।
पेट्रोल पंप के एक आवेदक की मानें तो जिले के लिए 22 पेट्रोल पंप स्वीकृत हुए हैं। वृंदावन के लिए एक पेट्रोल पंप स्वीकृत हुआ है। आवेदकों ने कागजातों को पूरा करा दिया है। अब सभी पेट्रोल पंप फाइलें आगरा में एक मंडलीय अधिकारी की टेबल से आगे नहीं बढ़ रही हैं। बताया जाता है कि मंडलीय अधिकारी ने फाइलों को मथुरा एक कार्यालय से आगरा मंगा लिया है। उधर..गोकुल नगर पंचायत के अध्यक्ष ने सांसद को ज्ञापन दिया।
उन्होंने नए पंचायत भवन के लिए स्वीकृति दिलाने की मांग की गई। कहा गया कि फिलहाल दो कमरों में आफिस चल रहा है। नए भवन ऐसा हो, जिसमेंं अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी और बैठक करने की सुविधा वाला हॉल हो। नगर पंचायत की सीम का विस्तार भी कराए जाने का आग्रह किया है। गोकुल की नई कालोनियों की सुविधा देने का प्रस्ताव दिया गया। प्राचीन कुंडों के सुंदरीकरण की मांग की गई।
Leave a Reply