
बिल्डर ने शिक्षक व उसके परिवार के साथ मारपीट कर किया था घायल
मथुरा। सराय धनौटी इंटर कॉलेज के शिक्षक हनुमान प्रसाद के साथ बिल्डर द्वारा मारपीट किये जाने की जानकारी मिलने पर जनपद के शिक्षक संगठनों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। इसके बाद जानकारी मिली कि पुलिस ने उचित कार्यवाही करने की जगह पीड़ित हनुमान प्रसाद को ही थाने पे बिठा लिया है। इससे गुस्साए शिक्षक नेताओं ने थाना रिफाइनरी का घेराव कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद करीब 2 घन्टे बाद पुलिस पीड़ित शिक्षक का मेडिकल कराने को तैयार हुई। इसके बाद शिक्षक नेताओं ने एसएसपी शलभ माथुर से भी मुलाकात की। इसके बाद ही थाना रिफाइनरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज की गई। शिक्षक नेताओं ने पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी है। इस प्रकरण को लेकर जनपद के सभी शिक्षकों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
बतादें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज सराय धनौटी इंटर कॉलेज में कार्यरत शिक्षक हनुमान प्रसाद के साथ उनके कॉलोनाइजर ने गत दिवस अपने आफिस में जमकर मारपीट की। पीड़ित शिक्षक का आरोप है कि उसे बचाने के लिए आयी उसकी गर्भवती पत्नी और उसके 5 वर्षीय पुत्र के साथ भी मारपीट की गई। शिक्षक के अनुसार उसके मुंह मे तमंचे की नाल घुसाकर उसे जान से मारने की धमकी भी गयी। थाना रिफाइनरी स्थित गंगा सिटी कॉलोनी निवासी शिक्षक हनुमान प्रसाद ने मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण में शिकायत की थी कि गत 2 वर्ष से कॉलोनी में बिजली की व्यवस्था नहीं कि जा रही है। जबकि इस सम्बंध में कई बार कॉलोनाइजर से भी गुहार लगाई जा चुकी है। इस शिकायत से गुस्साए कॉलोनाइजर ने पहले शिक्षक को फ़ोन पर धमकी दी थी। इसके बाद आफिस पर बुलाकर मारपीट कर घायल कर दिया।
Leave a Reply