अम्बाखार पापड़ापीर के वाशिंदों ने रेलवे से मांगा पैदल मार्ग

यूनिक समय, मथुरा। अम्बाखार पापड़ा पीर मस्जिद के पास से करीब 900 मीटर लम्बे एवं तीन फीट चौड़े मार्ग की मांग को लेकर रालोद नेता नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में स्थानीय अम्बाखार पापड़ा पीर के निवासी पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक मण्डल इंजीनीयर एस.के. पाण्डे से मथुरा छावनी स्थित उनके कार्यालय में मिले। इस संबंध में इज्जत नगर मण्डल के रेल प्रबंधक के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

पूर्वोत्तर रेलवे मथुरा छावनी स्टेशन के नजदीक आर्यसमाज रेलवे फाटक से होकर अम्बाखार पापड़ा पीर और मौहल्ला अन्तापाड़ा के निवासी पिछले 65 वर्षों से मथुरा के शहर के होलीगेट चौराहा मुख्य बाजार सब्जी मण्डी आर्य समाज इण्टर कालेज, केआर इण्टर कालेज एवं जिला चिकित्सालय आदि के काम से आते-जाते रहे हैं। छात्र-छात्राऐं स्कूल कालेज में पढ़ने के लिये आते जाते हैं। गर्भवती महिलाओं मरीजों को भी आर्यसमाज रेलवे फाटक से होकर ले जाते रहे हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे मथुरा छावनी पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा सीनियर सेक्शन इंजीनीयर के आदेश पर वर्ष 2021 सितम्बर माह में ही मस्जिद के बराबर से आम रास्ते को रेलवे की लोहे वाली लाइन लगाकर रोक दिया गया था। वर्ष 2022 में मण्डल रेल प्रबन्धक से समस्या के समाधान के लिए आग्रह किया गया। तब इस मार्ग को डीआरएम के आदेश पर खोल दिया गया है। अब इस मार्ग को बाउण्ड्री बाल लगाकर रोका जा रहा है।
समस्या के समाधान के लिए सहायक मण्डल इंजीनीयर एसके पाण्डे और जूनियर इंजीनियर रवि प्रकाश कुशवाह को मण्डल रेल प्रबन्धक इज्जत नगर मण्डल के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में ताराचन्द गोस्वामी, राजेश कढेरे, वार्ड संख्या 18 के पार्षद विकास दिवाकर, समता फाउण्डेशन के अध्यक्ष लोकेश कुमार राही,पवन चतुर्वेदी, ओमप्रकाश गोला,कन्हैया गोला,जगदीश गोला, नेमीचन्द राधे, रमनलाल, चतुर्भुज गोला,विनोद गोला,अज्जू यादव ,राकेश गोला, लखन महावर आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*