
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम की टीम ने प्रतिबंधित श्रेणी के प्लास्टिक से बने हुए बड़ी संख्या में गिलास पकडे़ हंै। टास्क फोर्स टीम के सूबेदार राजेश सिंह ने यमुनापार लक्ष्मीनगर मार्केट में राया रोड की ओर ई- रिक्शा में मथुरा की ओर लाते लगभग 50 किलोग्राम प्रतिबंधित श्रेणी के प्लास्टिक के गिलास पकड़कर जब्त किए। फिर उनको नगर निगम कार्यालय भेजा । मांट रोड राया निवासी चांदराम से 15000/- जुर्माना वसूल किया गया।
Leave a Reply