झाड़ी वाले श्री हनुमान मंदिर में हुई वारदात का खुलासा, पुलिस ने दो लुटेरे दबोचे, लूट का माल बरामद

नौहझील  (मथुरा)। पुलिस ने शेरगढ-नौहझील रोड  स्थित प्रसिद्ध झाडी वाले श्री हनुमान मन्दिर में सात साधुओं को जहरखुरानी कर मरणासन्न अवस्था में छोड़ लाखों की नगदी व आभूषण चोरी कर सनसनी फैलाने वाले दो अभियुक्तों को मय  माल व नशीला पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि 11 मई को श्री हनुमान मन्दिर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भोजन प्रसादी में नशीला पदार्थ मिलाकर सात साधुओं को जहरखुरानी कर मरणासन्न अवस्था में छोड़ लाखों की नगदी व  आभूषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। महंत रामरतन दास ने मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने घटना को गंभीरता से लिया। पुलिस टीमों का गठन किया। प्रभारी निरीक्षक सधुवन राम गौतम ने पुलिस टीम के साथ दो बदमाशों को दबोच कर घटना का अनावरण कर दिया। पुलिस ने  यमुना पुल चौकी के सामने से किरनपाल पुत्र भगत सिंह निवासी लिखि थाना हसनपुर, पलवल एवं महाराज सिंह उर्फ महा सिंह उर्फ पिल्लू पहलवान उर्फ लीले पुत्र रामखिलाडी निवासी ग्राम प्रेमनगर थाना बलदेव को पकड़ लिया।

पूछताछ में दोनों अपराध को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त करने वाली मोटर साइकिल, चुराया सामान, दो लाख इकतालीस हजार रुपये की नकदी,  दान की रशीद बुक, एक  डीवीआर बरामद किया। दोनों के कब्जे से 500-500 ग्राम नशीला पाउडर एल्प्राजोलम बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक सधुवन राम गौतम, एसओजी प्रभारी धीरज गौतम, उप निरीक्षक  योगेश नागर तथा मनमोहन शर्मा आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*