गीतानुशीलनम प्रतियोगिता में छाए आरआईएस के छात्र-छात्राएं

RIS school

मथुरा। भक्ति वेदांत गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल चौमुँहा, मथुरा की मेजबानी में हुई गीतानुशीलनम प्रतियोगिता में राजीव इंटनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने नयनाभिराम नृत्य कौशल और कुशाग्रबुद्धि का परिचय देते हुए सामूहिक नृत्य, आर्ट, श्लोक वाचन, क्विज आदि प्रतियोगिताओं में पहला स्थान हासिल कर अपनी धाक जमाई। प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह में अतिथियों ने विजेता तथा उप-विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया।

भक्ति वेदांत गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल चौमुँहा द्वारा आयोजित गीतानुशीलनम प्रतियोगिता में मथुरा जनपद के दर्जनों स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने एक्टेंपोर, कृष्णा क्विज, श्लोक वाचन, आर्ट, भजन एवं नृत्य आदि में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता समापन के बाद छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन पर सतत नजर रखने वाले निर्णायकों ने परिणामों की घोषणा की, घोषित परिणामों में आरआईएस का बोलबाला रहा। कृष्णा क्विज की छह से आठ की कैटेगरी में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के अर्णव त्यागी, तन्मय शर्मा तथा कृष्णा दास को पहला स्थान मिला, इसी तरह नौ से 12 की कैटेगरी में दिति त्यागी, कर्षित अग्रवाल तथा रिया शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। चार से पांच कैटेगरी में आराध्या, ऋषभ, शुभ को सांत्वना पुरस्कार मिला।

आर्ट कम्पटीशन की 6 टू 8 कैटेगरी में अमृता ने प्रथम, 9 टू 12 कैटेगरी में आकांक्षा तथा 4 टू 5 कैटेगरी में रौनिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कृष्णा भजन टीम ने 9 टू 12 कैटेगरी में प्रथम, 6 टू 8 कैटेगरी में द्वितीय तथा 4 टू 5 कैटेगरी में तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में आरआईएस की टीम ने एक से पांच कैटेगरी में पहला स्थान हासिल कर सभी की वाहवाही लूटी। एक्टेंपोर प्रतियोगिता के 9 टू 12 ग्रुप में अथर्व दूसरे तथा 6 टू 8 ग्रुप में निताई चरण तीसरे स्थान पर रहे। इसी क्रम में श्लोक वाचन की चार से पांच कैटेगरी में गार्गी सिंह को द्वितीय पुरस्कार मिला।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई देते हुए निरंतर प्रगति की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आरआईएस में छात्र-छात्राओं की रुचि पर न केवल ध्यान रखा जाता है बल्कि उन्हें प्रतिभा निखारने को मंच भी मुहैया कराए जाते हैं, इसी वजह से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।
विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास को प्रतिबद्ध है। जिन छात्र-छात्राओं ने गीतानुशीलनम प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा और कौशल से विजेता-उप-विजेता होने का गौरव हासिल किया, वे सभी बधाई के पात्र हैं। प्रिया मदान ने बताया कि विद्यार्थियों को संगीत शिक्षक विशाल सैनी एवं नृत्य शिक्षिका शिवानी शर्मा द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*