RR vs DC :-रियान पराग के लिए यह मुकाबला काफी खास रहा। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने अपने टी20 करियर का 100वां मैच खेला। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 34 टी20 मैच खेले। इसी के साथ उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रियान सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए जिन्होंने 100 टी20 मैच खेले। उन्होंने 22 वर्ष और 139 दिन की उम्र में 100वां टी20 मैच खेला जबकि संजू सैमसन ने 22 वर्ष और 157 दिन की आयु में 100वां मुकाबला खेला था।
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को आईपीएल 2024 का नौंवा मुकाबला खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम की इस जीत में रियान पराग ने अहम भूमिका निभाई। उनकी अर्धशतकीय नाबाद पारी के बदौलत संजू सैमसन की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 185 रन बनाए। इस विस्फोटक प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी टीम के कप्तान संजू सैमसन का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
असम के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ सीजन के शुरुआती मैच में 43 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, वह अर्धशतक से चूक गए। आज उन्होंने 45 गेंदों में 84 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और छह छक्के निकले। 56 आईपीएल मैचों में यह उनके करियर का तीसरा अर्धशतक निकला। उनकी इस दमदार पारी की बदौलत राजस्थान ने दिल्ली को मात दी।
Leave a Reply