राजस्थान में सड़क हादसा, मथुरा में मचा हड़कंप

accidents rajasthan

यूनिक समय, मथुरा। पुष्कर से वृंदावन आते गुजरात के श्रद्धालुओं की बस को हाइवे पर ट्रेलर के टक्कर मारने पर हुए बड़े हादसे पर मथुरा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियां भरतपुर रोड पर दौड़ने लगी। बॉर्डर पहुंचकर पता लगा कि हादसा भरतपुर राजस्थान में हुआ। इसके बाद अधिकारी वापस लौटे।

हूआ यूं कि बुधवार की तड़के चार बजे कंट्रोल को सूचना मिली की गुजरात के श्रद्धालुओं की वृंदावन आ रही बस को ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। इस बड़े हादसे की खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के अधिकारियों की नींद उड़ गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 108 एम्बुलेंसो को भरतपुर मार्ग पर दौड़ा दिया।

इसके साथ ही जिला अस्पताल में आपातकाल को सूचित कर डाक्टरों की टीम को अलर्ट कर दिया। पुलिस के अधिकारियों की गाड़ियां भी भरतपुर बॉडर तक दौड़ लगानी पड़ी। कंट्रोल रूम प्रभारी डा. भूदेव ने बताया कि घटना राजस्थान की होने का पता लगा। एम्बुलेंस भरतपुर बॉर्डर पर खड़ी रहीं। दुर्घटना के बारे पता चला कि गुजरात से 57 तीर्थयात्री एक बस से मंगलवार की रात दर्शन करने के बाद पुष्कर से वृंदावन के लिए आ रही थी।

बुधवार की तड़के गांव हंतरा भरतपुर के समीप बस में खराबी हो गई। चालक ने सड़क किनारे बस को खड़ा कर दिया। चालक बस मेंआई खराबी को देखने लगा। बस से काफी संख्या में श्रद्दालु बस नीचे उतरकर सड़क पर बैठ गए। इसी बीच तेजगति से आते ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी। दुर्घटना में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इसके साथ ही 14 लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंसों से अस्पताल पहुंचाया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*