पुराने बस स्टेशन पर रोडवेज बस धू-धूकर जल उठी, यात्रियों के बीच अफरातफरी, एक यात्री की मौत

mathura

संवाददाता
मथुरा। शहर के पुराने बस स्टेशन  पर सोमवार शाम को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस धू-धूकर जल उठी। उसमें सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। एक यात्री की आग से झुलसकर मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  शाम को करीब साढ़े छह-सात  बजे के मध्य पुराने बस स्टेशन पर बुद्ध विहार डिपो की बस आकर खड़ी हुई। यात्री उसमें चढ़ने के लिए जल्दबाजी करने लगे। इस बीच आग लग गयी। .यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह से अंदर फंसे यात्री निकल आए लेकिन एक यात्री चीखता चिल्लाता रहा, उसे इतना वक्त नहीं मिल पाया कि वह बाहर निकल पाता। इस यात्री ने पीछे की खिड़की से बाहर निकलने का प्रयास भी किया किंतु वह उसी में फंस गया। चंद मिनट में ही पूरी बस आग का गोला बन गई। जिससे वह यात्री जिंदा जल गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।  आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गयी। दमकल की दो गाड़ियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। हादसे की जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर श्रीवास्तव भी मौके पर पहुँच गए।  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस जांच कर रही है। हादसे में आग बुझाते समय बस का टायर फटने से फायर मैन आकाश गौतम और इगलास जाने के लिये कोटा राजस्थान निवासी पंकज भी झुलस गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*