रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल से पूछा खाली समय में क्या करते हो, कही ये बात

हैदराबाद. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी भारतीय टीम का हिस्सा है. इस साल अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे के बाद से ये पहली बार है जब इन दोनों को एक साथ भारतीय टीम में शामिल किया गया है. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दोनों ने ही पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जहां तक टी-20 क्रिकेट की बात है तो युजवेंद्र चहल के नाम 34 मैचों में 50 विकेट दर्ज हैं, जबकि कुलदीप यादव ने 18 मैचों में 35 विकेट लिए हैं.

पालतू कुत्ते के साथ वक्त बिताना पसंद है, उसका नाम ग्रूट है
आमतौर पर टीम इंडिया के चुलबुले स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम के बाकी खिलाड़ियों के इंटरव्यू लेते नजर आते हैं, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने ये जिम्मेदारी संभाली है. भारत की टी-20 और वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल से सवाल पूछा कि वह खाली वक्त में क्या करते हैं. इसके जवाब में चहल ने कहा, ‘जब मैं क्रिकेट नहीं खेल रहा होता हूं तो अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताता हूं. मुझे जितना भी वक्त मिलता है मैं उन्हीं के साथ होता हूं. इसके अलावा मैं अपने पालतू कुत्ते के साथ भी वक्त गुजारता हूं. उसका नाम ग्रूट है.’

क्रिकेट खेल रहे हों तो इन सब बातों के लिए वक्त नहीं मिलता
युजवेंद्र चहल ने साथ ही कहा कि मैं खाली वक्त में अपने दोस्तो से मिलता हूं और लॉंग ड्राइव पर जाता हूं. कई बार पूल खेलता हूं. जब आप भारत के लिए या घरेलू क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो आपको इन सब चीजों के लिए समय नहीं मिलता. इसलिए मैं खाली वक्त में अपने परिवार, दोस्तों और पालतू कुत्ते के साथ समय बिताना पसंद करता हूं. अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल की जगह पक्की मानी जा रही है.

 

cricket news, cricket, sports news, rohit sharma, yuzvendra chehal, indian cricket team, india vs west indies, क्रिकेट न्यूज, स्पोर्ट्स न्यूज, खेल, इंडिया वस वेस्टइंडीज, रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, kuldeep yadav

कुलदीप यादव को इसलिए पसंद है ऑस्ट्रेलिया

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ सवाल-जवाब का दौर खत्म करने के बाद रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव का रुख किया. रोहित ने कुलदीप से ऑस्ट्रेलिया को लेकर उनके प्यार के बारे में सवाल किया. इसके जवाब में कुलदीप ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया बेहद खूबसूरत है. दुनिया में सिडनी और मेलबर्न जैसे शहर बेहद कम हैं. मैं वहां जाकर बाहर घूमना चाहता हूं. वहां अच्छे पार्क, होटल और स्टेडियम हैं.’ भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 दिसंबर को अपने टी-20 अभियान की शुरुआत करेगी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*