रोटरी फाउंडेशन मथुरा ने श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर को दिए 19 स्मार्ट बोर्ड

रोटरी फाउंडेशन

यूनिक समय, मथुरा। रोटरी फाउंडेशन मथुरा ने श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर को शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि प्रदान की है। संस्था ने विद्यालय को 19 आधुनिक स्मार्ट बोर्ड प्रदान किए हैं। इन स्मार्ट बोर्डों का लोकार्पण मंडलाध्यक्ष नीरव निमेष अग्रवाल और पीडीजी शरत चंद्रा ने किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिति ने रोटरी फाउंडेशन के सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया। छात्रों ने श्रीमद्भागवत गीता के बारहवें अध्याय को संगीतमय रूप में प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्रों से इन तकनीकी उपकरणों का भरपूर उपयोग करने और अपने शैक्षिक विकास में इनका लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट बोर्ड शिक्षण को अधिक रोचक और प्रभावी बनाएंगे और छात्रों की सीखने की क्षमता को बढ़ाएंगे।

इस कार्यक्रम में डॉ. रोशनलाल, इंजी. कृष्ण दयाल अग्रवाल, प्रो. के.के. कानौडिया, गिरीश चंद्र अग्रवाल, प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता, प्रेमशंकर, नीलम माहेश्वरी, शिवहरि गोस्वामी, उमाशंकर, विपिन शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रोटरी फाउंडेशन का यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय प्रयास है। इन स्मार्ट बोर्डों से विद्यालय के छात्रों को डिजिटल शिक्षा का लाभ मिलेगा और वे 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतर ढंग से तैयार होंगे।

श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर ने रोटरी फाउंडेशन के इस उदार योगदान के लिए आभार व्यक्त किया है। विद्यालय के प्रबंधन का मानना है कि ये स्मार्ट बोर्ड छात्रों के सीखने के अनुभव को समृद्ध बनाएंगे और उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*