रोटी बैंक भूखे जरूरतमंदों की मिटा रही है भूख

 सैकड़ों महिलाऐं अपनी रसोई से दान करती हैं रोटियाँ
— घरों से रोटियां एकत्रित करके कई स्थानों पर बांटी जा रही हैं
मथुरा। अन्नमित्र फाउण्डेशन द्वारा संचालित ‘रोटी बैंक मथुरा’ पिछले कई वर्षों से शहर में कई स्थानों पर भूखे असहाय जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन का वितरण कर पुण्य का काम कर रही है।
संस्थापक/अध्यक्ष इंजी. योगेश शर्मा ने बताया संस्था निरन्तर अपने सेवाकार्यों से जनपद ही नहीं बल्कि देशभर में एक मिसाल कायम कर रही है। संस्था के कार्यों से प्रेरित होकर अन्य जनपदों में भी ऐसे ही सेवाकार्यों को करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो व्यक्ति, परिवार अभी तक रोटी बैंक मथुरा से नहीं जुड़ पायें हैं, वह भी जल्द ही संस्था से जुड़कर किसी भी रूप में अपनी सेवा देकर इस मिशन को आगे बढ़ा सकते हैं।
युवा सदस्य संचित शर्मा द्वारा बताया गया कि हमारी टीम द्वारा आज मथुरा जंक्शन, भूतेश्वर स्टेशन, कोतवाली रोड, आदि स्थानों पर भोजन वितरण किया। भोजन में पूड़ी, सब्जी, रोटियाँ व अचार का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में इंजी. योगेश शर्मा ‘यश’, नीरज सारस्वत, यश मल्होत्रा, मुकेश खन्ना, बबलू भाटिया, विक्की मंगलानी, समर्थ शर्मा, संचित शर्मा, हरीश बाली, नितिन गर्ग, नारायण दास लखवानी, वी. के. खुराना, पंकज खण्डेलवाल, सूरज गुप्ता, सोनू अग्रवाल, सागर बंसल, नवीन अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि ने भोजन वितरण में सहयोग किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*