प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच केशवधाम पहुंच गए। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद नजर आया। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत वृंदावन प्रवास के दौरान केशव धाम में ब्रज के संतो से मुलाकात के अलावा संघ के प्रचारकों के साथ देश हित से जुड़े तमाम मुद्दों पर चिंतन करेंगे।
इसी क्रम में संघ प्रमुख द्वारा विद्या भारती के संचालित रामकली विद्या भारती विद्यालय का लोकार्पण भी करेंगे। गृह मंत्रालय द्वारा संघ प्रमुख भागवत की सुरक्षा के दृष्टिगत जेड प्लस श्रेणी मुहैया की गई है।ं एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी, 11 निरीक्षक 40 उप निरीक्षक, 200 आरक्षी, एक प्लाटून पीएसी के अलावा दमकल की दो गाड़ियां में तैनात की गई है। प्रवास स्थल केशव धाम के आसपास के इलाके में निवासरत तथा अवाजाही कर रहे लोगों पर इंटेलिजेंस ब्यूरो व स्थानीय गुप्तचर इकाई कड़ी नजर बनाए हुए है साथ ही केशव धाम की तरफ जाने वाले सभी रास्ते पर बेरीगेटिंग लगाकर वाहानों की कड़ी चेकिंग की जा रही है।
Leave a Reply