लॉकडाउन की उड़ी अफवाह, गाजियाबाद में राशन से लेकर शराब दुकानों तक और बस अड्डे पर उमड़ी भीड़

दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा के बाद गाजियाबाद में काफी अफरा-तफरी मच गई। लोग खाने-पीने की चीजों का स्टॉक करने के लिए दुकानों पर टूट पड़े। इसकी वजह से कई जगह धक्कामुक्की भी देखने को मिली।

वहीं, यूपी में लॉकडाउन लगने की आशंका को देखते हुए मजदूर भी अपने घरों को जाने लगे। इसके कारण बसों में काफी भीड़ हो गई। बस नहीं मिलने के कारण मजदूर एक दूसरे के ऊपर बैठने को तैयार थे, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया।
लोगों में डर था कि कहीं प्रदेश में भी लॉकडाउन न लग जाए, इसी बीच यूपी के 5 जिलो में लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी गई। लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में संपूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है।

इसके बाद से पूरे जनपद में यह अफवाह फैल गई कि गाजियाबाद में भी पूर्ण लॉकडाउन लग सकता है, जिसका असर यह हुआ की विभिन्न कंस्ट्रक्शन साइट और फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग पलायन करने लगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*