नई दिल्ली। अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है। जी हां, आपको बता दें कि साइबर हमलों का नया निशाना मोबाइल एप बन रहे हैं। गृह मंत्रालय को मिली एक रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि करीब 70 फीसदी साइबर हमले मोबाइल एप्लीकेशन पर हो रहे हैं। जबकि ऐसे ऐप या फिशिंग (फर्जी ईमेल या लिंक या क्लोनिंग) के जरिये धोखाधड़ी के करीब 28 फीसदी मामले हुए हैं। केंद्र सरकार को मिली एक नई रिपोर्ट में यह सामने आया है।
इस रिपोर्ट में सुरक्षा एजेंसियों ने मोबाइल एप में सुरक्षा फीचर्स और फिशिंग की आशंका को लेकर आगाह किया है। गृहमंत्रालय ने विभिन्न एजेंसियों से मिल रही रिपोर्ट का संज्ञान लिया है। संबंधित एजेंसियों व मंत्रालयों से कहा है कि वे एप पर साइबर हमलों से बचाने के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंधों का इंतजाम करें। ऐसे संदिग्ध एप के जरिये हैकर सूचनाएं जुटा रहे हैं और फिर धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं।
एजेंसियों ने निजी सूचनाओं और डाटा चोरी के दुरुपयोग की आशंका भी जाहिर की है। लोगों में जागरूकता फैलाने के निर्देश भी दिए गए हैं। सरकार के सूत्रों ने माना है कि मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल के साथ एप पर साइबर हमले भी बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय धोखाधड़ी के 71 फीसदी मामले मोबाइल ब्राउजर और मोबाइल एप की सुरक्षा में सेंधमारी के जरिये हुए हैं।
Leave a Reply