मुंबई। सलमान खान को सांप ने काट लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान बीती रात अपने पनवेल स्थित फॉर्म हाउस में क्रिसमस मनाने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचे थे। जश्न मनाने के दौरान उन्हें सांप ने काट लिया और आनन-फानन में रात करीब 3 बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें नवी मुंबई के कामोठे इलाके के महात्मा गांधी मिशन अस्पताल में भर्ती किया। रातभर डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और फिर हालत में सुधार देखते हुए डिस्चार्ज कर दिया गया। बता दें कि वे सुबह करीब 9 बजे दोबारा अपने फॉर्म हाउस पहुंचे। इस दौरान उनके परिवारवाले और दोस्त काफी परेशान नजर आए। खबरों की मानें तो उन्हें जिस सांप ने उन्हें काटा था वो जहरीला नहीं था। इसी कारण उनपर इसका ज्यादा असर नहीं हुआ। बता दें कि उनके फॉर्महाउस के आसपास का इलाका पहाड़ियों और जंगल से घिरा हुआ है। सांप, अजगर यहां अक्सर देखने मिलते हैं।
आपको बता दें कि 27 दिसंबर को सलमान खान का बर्थडे है। आपको बता दें कि सलमान 56 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनको सांप ने काट लिया, ये खबर सुनकर उनके फैन्स काफी परेशान है। इसके बाद सलमान अपने बर्थडे पर ग्रैंड सेलिब्रेशन करेंगे ये कहना मुश्किल है। फिलहाल वे फॉर्महाउस पर रेस्ट कर रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि सलमान के जन्मदिन के साथ ही उनकी भांजी आयत का जन्मदिन भी मनाया जाता है। आयत का जन्म भी 27 दिसंबर को ही हुआ था। आयत उनकी छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा की बेटी है।
खबर हैं कि सलमान खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। वे कैटरीना कैफ के साथ फिल्म के फाइनल शेड्यूल की शूटिंग इस बार मुंबई नहीं बल्कि दिल्ली में करेंगे। डायरेक्टर मनीष शर्मा की इस फिल्म की शूटिंग जनवरी में 15 तारीख के बाद शुरू होगी और ये शूट करीब 15 दिनों अलग-अलग लोकेशन पर किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले टाइगर 3 की शूटिंग रूस, टर्की, ऑस्ट्रेलिया और मुंबई में की गई। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग बीच में रोक दी गई। इसकी वजह थी कि जहां सलमान अपनी फिल्म अंतिम के प्रमोशन में बिजी में हो गए थे वहीं, कैटरीना अपनी शादी में। अब दोनों फ्री हो गए हैं और मेकर्स चाहते है कि फिल्म की शूटिंग जल्द-जल्द से पूरी हो।
बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी एक स्पाई फिल्मों की सीरीज है, जिसका पहला पार्ट एक था टाइगर 2012 में आया था। इसका डायरेक्शन कबीर खान ने किया था। पहली फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने 2017 में फिल्म का दूसरा पार्ट टाइगर जिंदा है रिलीज किया था। इसका डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है।
Leave a Reply