
मुंबई। कहते हैं टैलेंट अगर आपके पास है तो बस मौका चाहिए। आपकी मेहनत और लगन के साथ लोगों का प्यार आपको हीरो बना देता है। आपने बॉलीवुड (Bollywood) के साथ साउथ की फिल्मों में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स देखे भी होंगे, लेकिन एक्शन के शौकीन लोगों को साउथ इंडियन फिल्मों के एक्शन सीन्स पसंद आते हैं। साउथ की कई फिल्में ऐसी हैं, जो साउथ से हिंदी में डब हुई और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। लेकिन इस सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे बड़े से बड़े स्टार को टक्कर देते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बच्चे धांसू एक्शन सीन करते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो ऐसा है कि जो इसे देख रहा है, वह खुद को इसे शेयर करने से रोक नहीं पा रहा है. कुछ 2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में आपको म्यूजिक, कैमरा, एक्शन और एक्सप्रेशन सभी साथ देखने को मिल जाएगा।
प्रतिभा हो तो निक्कर पहने लड़को को भी पीटकर आप एक मास इंटरटेनर बना सकते है।
बैकग्राउंड म्यूजिक कैमरा एक्सप्रेशन हर चीज कितनी परफेक्ट है इसमें।
❤️@BeingSalmanKhan @anuragkashyap72 pic.twitter.com/OsIaQygjSy— Inderjeet Barak???? (@inderjeetbarak) May 25, 2021
ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और इस वीडियो को लेकर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, ‘प्रतिभा हो तो निक्कर पहने लड़कों को भी पीटकर आप एक मास इंटरटेनर बना सकते है। बैकग्राउंड म्यूजिक, कैमरा, एक्सप्रेशन हर चीज कितनी परफेक्ट है इसमें.’ इस वीडियो के साथ यूजर ने सलमान खान और अनुराग कश्यप को भी टैग किया है।
इस भाई का एक्शन देख कर हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर भी पनाह माँगने लगेंगे ।#Action #SouthIndian #RohitShetty pic.twitter.com/YC9Y6XaSQV
— Mohd Nadeem Siddiqui (@nadeemwrites) May 25, 2021
एक यूजर ने लिखा- वाह क्या बात है, इसको डायरेक्ट करने वाले को, कैमरामेन को और हर एक सदस्य को सौ तोपों की सलामी, प्रेरक प्रयास, सुपर से ऊपर।
इस भाई का एक्शन देख कर हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर भी पनाह माँगने लगेंगे ।#Action #SouthIndian #RohitShetty pic.twitter.com/YC9Y6XaSQV
— Mohd Nadeem Siddiqui (@nadeemwrites) May 25, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘गजब का है यार. मुझे बहुत पसंद आया. क्या बेहतरीन अंदाज में फिल्माया है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘आज इसको देख कर जोश आ गया एक और साउथ इंडियन मूवी देखूंगा अल्लू अर्जुन वाली कोई.।
ये वीडियो कहां का है, यो तो अभी क्वीयर नहीं हुआ है, लेकिन लोग इस वीडियो को शूट करने वाली पूरी टीम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में हीरो लड़कियों को गुंडों से बचाता दिख रहा है।
Leave a Reply