सलमान की फिल्म अंतिम पहले दिन फिसड्डी साबित हुई, कमा पाई सिर्फ इतने करोड़

मुंबई। सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ 26 नवंबर को रिलीज हुई। मेकर्स को पहले ही दिन इस फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद थी, लेकिन वह इस पर खरी नहीं उतरी। की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन महज 4.5 करोड़ रुपए की कमाई की। हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट मान रहे हैं कि वीकेंड (शनिवार, रविवार) में फिल्म का कलेक्शन और बेहतर रहेगा।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ से तुलना करें तो पहले दिन की कमाई के लिहाज से सलमान खान की फिल्म कहीं नहीं टिकती है। सूर्यवंशी ने ओपनिंग डे पर ही 26.29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके बाद भी फिल्म की कमाई अच्छी रही थी। वहीं सलमान खान की अंतिम के साथ एक नेगेटिव पहलू ये भी है कि जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ भी 25 नवंबर को ही रिलीज हुई है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच क्लैश होने से भी इनकी कमाई पर असर पड़ रहा है।

3200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है अंतिम :
सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ देशभर में 3200 स्‍क्रीन पर रिलीज हुई है, जबकि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को 5300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। अंतिम मराठी फिल्म ‘मुल्शी पैटर्न का रीमेक है। अंतिम में सलमान खान और आयुष शर्मा के अलावा महिमा मकवाना भी लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर जबकि प्रोड्यूसर सलमान खान हैं। फिल्म में आयुष शर्मा पहली बार गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं। उनका फिल्म में जरदस्त किरदार हैं। उन्होंने अपनी भूमिका को बेहद ही शानदार तरीके से निभाया है। टीवी एक्ट्रेस महिमा मकवाना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनकी और आयुष की जोड़ी को भी फैंस पसंद कर रहे हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*