शहीद सैनिक की पत्नी के हाथों से कराया ध्वजारोहण
रविता सिंह का शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान, दिया 5100 रुपये का चेक
हर साल शहीद सैनिकों की याद में होगा कार्यक्रम, भव्यता दी जाएगी
कृष्णा नगर चौराहा गुजामयान हो उठा भारत माता, वंदेमातरम के जयकारों से
महेश वार्ष्णेय
मथुरा। स्थान-कृष्णा नगर चौराहा। कार्यक्रम- स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण का। हर किसी को इंतजार था तिरंगा फहरने का। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के बीच कुर्सी पर बैैठी महिला उठी तो सभी की नजरें उनकी ओर लग गयी। साधारण कपड़ों में दिखाई दे रही महिला थी जाबांज शहीद सैनिक बबलू सिंह की पत्नी रविता देवी। उन्होंने जैसे ही तिरंगा फहराया तो माहौल देशभक्ति में डूब गया। वहां लोग भारत माता की जय, वंदेमातरम बोलने लगे।
‘यूनिक समय’ समाचार पत्र की ओर से पहली बार ‘एक राष्टÑ, एक कानून, एक दिवस- स्वतंत्रता दिवस’ पर ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहीद सैनिक की पत्नी को सम्मान के साथ अतिथि बनाया गया। श्रीमती रविता सिंह ने सहज तरीके से ‘यूनिक समय’ के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया। वह स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अपने बच्चों के साथ आ गई। यहां पर यूनिकॉम के एमडी राजकुमार गौतम, यूनिक समय के संपादक पवन गौतम, मयंक गौतम, वरिष्ठ पत्रकार किशन चतुर्वेदी, महेश वार्ष्णेय, समृद्धि ज्वैलर्स के निदेशक लोकेश गर्ग तथा मोहन लाल मिठाई वाले ने शहीद सैनिक की पत्नी रविता सिंह का शॉल भेंट कर सम्मान दिया। यूनिक समय की ओर से 5100 रुपये का चेक भी भेंट किया। यूनिक समय की ओर से उनको सम्मान पत्र भी दिया। रविता सिंह सम्मान पाकर बोलीं.. वह इस सम्मान को कभी भुला नहीं पाएंगी। शहीद सैनिक के भाई का भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कई लोगों ने यूनिक समय के प्रबंध तंत्र के प्रयासों की प्रशंसा की। कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर जाबांज सैनिक शहीद बबलू सिंह की पत्नी रविता सिंह के हाथों से ध्वजारोहण कराकर यूनिक समय परिवार ने शहीद सैनिक को बहुत बड़ा सम्मान दिया है। ऐसे ही सम्मान होते रहने चाहिए। संचालन करते हुए मंयक गौतम ने शहीद सैनिक बबलू सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने घोषणा की हर साल शहीद सैनिकों की याद में कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा।
कार्यक्रम में चित्रांग उपाध्याय, राजू चौरसिया, चंदर पाहुजा, विजय अग्रवाल, टीटू, परविन्दर उपाध्याय, धीरेंद्र सिंह, शिवानी सिसोदिया, दिव्या चौहान, रचना सेंगर, संतोष अग्रवाल, ईश्वर प्रसाद, मोनू सिंह, पिन्टू, संतोष अग्रवाल, रितिक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply