कंगना रनौत को पड़े तमाचे पर बोले संजय राउत?

कंगना रनौत प्रकरण पर संजय राउत ने कहा कि कुछ लोग वोट देते हैं। कुछ लोग थप्पड़ देते हैं। मुझे यह मालूम नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ। मैं इस मामले में देखूंगा और फिर आपसे बात करूंगा। बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से सांसद बनीं कंगना रनौत पर गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हमला हो गया था। सीआईएसएफ की एक कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उन पर थप्पड़ जड़ दिया था।

इसके बाद कंगना रनौत और उनके स्टाफ ने शिकायत की तो उसे हिरासत में लिया गया और नौकरी से फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है। पूछताछ में कुलविंदर कौर का कहना था कि वह किसान आंदोलन के दौरान दिए कंगना रनौत के बयान से आहत थी। अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। उद्धव सेना के नेता संजय राउत ने इस घटना पर तंज कसा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुछ लोग वोट देते हैं।

कुछ लोग थप्पड़ देते हैं। मुझे यह मालूम नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ। मैं इस मामले में देखूंगा और फिर बात करूंगा। इस पर जब उन्हें बताया कि कॉन्स्टेबल ने कंगना के बयान का हवाला देते हुए उन पर हमले की बात कही है  तो उन्होंने कहा कि वह आहत हो सकती है। फिर भी एक सांसद पर हाथ नहीं उठाना चाहिए। संजय राउत ने कहा, ‘यदि कॉन्सटेबल का यह कहना है

कि उसकी मां किसान आंदोलन में बैठी थी और उसके बारे में टिप्पणी से वह आहत थी तो गुस्सा आता है। उन्होंने कहा कि भारत माता भी उसकी मां है। वहां बैठी लड़कियां और महिलाएं भी भारत मां का ही स्वरूप थीं।’ संजय राउत ने कहा कि हमें कंगना रनौत से हमदर्दी है। हम उनके साथ हैं। फिर भी यह घटना बताती है कि कैसे अब भी किसान आंदोलन को लेकर लोगों में गुस्सा है। कंगना रनौत ने मुंबई को भी पाकिस्तान बताया था

और उनकी इस बात से लोग नाराज थे। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के दौरान कंगना रनौत हमलावर थीं। सरकार से उनका टकराव भी देखने को मिला था। यही नहीं शिवसेना के नेतृत्व वाली बीएमसी ने उनके घर में अतिक्रमण बताते हुए एक हिस्सा गिरा भी दिया था। शायद उसी का जिक्र करते हुए संजय राउत ने कंगना पर हमला बोला और कहा कि वह तो मुंबई को भी पाकिस्तान बता चुकी हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*