यूनिक समय, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह दिल्ली की शराब नीति बनवाने में शामिल थे। ईडी सूत्रों के मुताबिक इसमें उन्हें मोटा कमीशन मिला। नए सबूत आने के बाद एऊ ने सीबीआई को चिट्ठी लिखकर इस संबंध में जानकारी दी थी। एऊ के मुताबिक दिनेश अरोड़ा के अलावा कई और लोग भी है जिन्होंने संजय सिंह का नाम लिया है। वो तमाम लोग भी एऊ जांच के दायरे में है।
उधर, ईडी आज सुप्रीम कोर्ट को यह सूचित करेगा कि वह दिल्ली शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाने जा रहा है। ईडी का यह रुख तब सामने आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने कल उससे से पूछा था कि शराब नीति का लाभार्थी सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी है,
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नहीं और एजेंसी ने अभी तक पार्टी को आरोपी क्यों नहीं बनाया है? कल जस्टिस संजीव खन्ना ने एएसजी एसवी राजू से पूछा था – “जहां तक पीएमएलए का सवाल है, आपका पूरा मामला यह है कि यह एक राजनीतिक दल के पास गया। वह राजनीतिक दल अभी भी आरोपी नहीं है। आप इसका जवाब कैसे देंगे?” सुप्रीम कोर्ट में आज मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी।
बता दें कि कल करीब साढ़े 10 घंटे तक चली पूछताछ के बाद ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। दरअसल, मार्च 2021 में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आबकारी विभाग के प्रमुख रहते हुए नई एक्साइज पॉलिसी की घोषणा की थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही इस नीति के साथ साथ दिल्ली सरकार के कुछ नेता मुश्किल में पड़ गए।
Leave a Reply