
मथुरा। भूतेश्वर तिराहे के पास प्रकाश नगर इलाके में नशेबाज साइकिल सवार के चक्कर में एक मासूम की जान बच गई। सड़क किनारे बेसुध होकर पडेÞ पिता के बारे में मासूम को क्या पता कि उसके पिता इतने नशेबाज हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक व्यक्ति साइकिल पर तीन साल के मासूम बच्चे को लेकर जा रहा था। यकायक उसकी साइकिल लहराने लगी। लोग समझ गए कि वह व्यक्ति संभवत शराब के नशे में है। लोग यह समझ रहे थे कि वह व्यक्ति साइकिल समेत नाले में गिराता दिखा। राहगीरों ने दौड़कर तीन वर्षीय मासूम को बचाया और व्यक्ति को नाले से बाहर निकाला। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। किसी एक परिचित ने उसके परिजनों को सूचना दी।
Leave a Reply