भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने पुराने ग्राहकों को जल्द ही बड़ा तोहफा दे सकता है। बैंक अपने होम लोन ग्राहकों की ईएमआई को कम कर सकता है। इसके लिए बैंक एमसीएलआर वाले ग्राहकों को भी रेपो रेट लिंक्ड रेट से इनको लिंक कर सकता है। इस तरह का संकेत खुद आरबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने दिए है।
जल्द लेंगे फैसला
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रजनीश कुमार ने कहा है कि बैंक इस बारे में जल्द फैसला लेगा। एसबीआई में फिलहाल दो तरह के लैंडिंग रेट हैं। इनमें एक एमसीएलआर है, जो 2014 से चल रहा है। वहीं दूसरा बैंक ने हाल ही में शुरू किया है और इसको आरबीआई के रेपो रेट से लिंक किया है। हालांकि रेपो रेट लिंक्ड रेट की सुविधा फिलहाल पुराने ग्राहकों को नहीं मिलती है।
इतनी है ब्याज दर
एसबीआई का रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट फिलहाल 7.65 फीसदी है। इस पर 40 से 55 बीपीएस का स्प्रेड है, जिससे यह 8.05 फीसदी से लेकर के 8.20 फीसदी के बीच जाकर के पड़ता है। फिलहाल यह सुविधा केवल उन ग्राहकों को मिलती है, जिनका मासिक वेतन 50 हजार रुपये से ज्यादा का है।
एमसीएलआर में यह है रेट
जबकि एमसीएलआर पर आधारित लोन की मिनिमम ब्याज दर 8.35 फीसदी है। पुराने ग्राहकों को आरएलएलआर में शिफ्ट होने की सुविधा मिलने पर पुराने ग्राहकों की ब्याज दर भी 8.05 फीसदी हो जाएगी। इससे उनकी मासिक किस्त में उनके लोन के मुताबिक कमी आएगी। हालांकि एसबीआई की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि सालाना 6 लाख से कम कमाने वाले को आरएलएलआर आधारित लोन का फायदा मिलेगा या नहीं।
Leave a Reply