
गोवर्धन। आदर्श कामिनी शिक्षा निकेतन गर्ल्स इंटर कॉलेज में स्काउट शिविर के समापन पर जिला प्रशिक्षक रमेश चंद शर्मा, राम अचल मौर्य एवं श्रीमती कमलेश वर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने रस्सी गांठ, खाना बनाना, टेन्ट बनाना, सीटी की ध्वनि, स्काउट ताली बजाना एवं आत्मरक्षा के गुण सीखें। प्रधानाचार्य श्रीमती पूर्णिमा कौशिक ने बताया कि स्काउट के माध्यम से कैसे समाज सेवा कर सकते हैं।
इस अवसर पर डी.ए.वी. इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य केशव देव शर्मा, प्रवक्ता अनिल कुमार शर्मा, बाबूलाल महाविद्यालय के बी.एड विभागध्यक्ष धीरज कौशिक, प्रबंधक दानबिहारी शर्मा, दिलीप कुमार शर्मा, सुरेश चन्द्र, खगेन्द्र कौशिक, श्रीमती नूतन शर्मा, श्रीमती शालिनी भारद्वाज एवं श्रीमती पूनम तिवारी आदि मौजूद थी।
Leave a Reply