मिशन शक्ति और सड़क सुरक्षा को लेकर सेमिनार

Mission Shakti eminar

यूनिक समय, मथुरा।  मेरा देश मेरी माटी एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत किशोरी रमण महाविद्यालय के सांस्कृतिक सभागार में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन एवं सड़क सुरक्षा पर लेखन प्रतियोगिता और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर कोतवाली संजय कुमार पांडे ने कहा कि नारी की सुरक्षा और उसका सम्मान अति आवश्यक है। भरतपुर गेट पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता ने एंटी रोमियो से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी ।

प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार अग्रवाल ने साइबर अपराध पर भी बड़े ही रोचक तरीके से प्रकाश डाला। एनएसएस व एनसीसी के सभी छात्र/छात्राओं ने महत्वपूर्ण जानकारियां को नोट करते हुए पूरी एकाग्रता से कार्यक्रम में सहभागिता की। संचालन बी.कॉम( प्रथम वर्ष ) की छात्रा मोहिनी चतुर्वेदी ने किया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार कौशिक, डॉ. नवीन अग्रवाल एवं एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट कपिल कौशिक ने कार्यक्रम की व्यवस्था को संभाला।

कार्यक्रम में प्रो. डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. राजेश गौतम, डॉ. उमेश शर्मा, डॉ राजेश सारस्वत, डॉ अजय उपाध्याय, डॉ रामदत्त मिश्रा तथा, डॉ. ममता रानी कौशिक प्रोफेसर डॉ.शशिकरण, प्रोफेसर डॉ. विमलेश, डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. साधना रावत, डॉ .खुशबू जायसवाल, डॉ. दलबीर सिंह एवं डॉ. अशोक पुष्कर आदि ने भाग लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*