गांधी के बताए मार्ग पर चलकर समाज की सेवा करें, नगर आयुक्त एवं महापौर ने 39 स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया

वरिष्ठ संवाददाता
मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम कार्यालय पर राष्टÑपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में नगर आयुक्त अनुयय झा एवं महापौर डा. मुकेश आर्य बंधु ने 39 स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया।  इसमें मथुरा जोन, औरंगाबाद जोन एवं भूतेश्वर जोन के  स्वच्छता मित्रों को शामिल किया गया। सभी को प्रशस्ति पत्र एवं वर्दी दी गई।

नगर आयुक्त ने कहा कि सत्य, अहिंसा महात्मा गांधी की ही परिकल्पना थी। हमको उनके बताये मार्ग पर चलकर समाज की सेवा करनी चाहिए। महापौर डा. आर्य बंधु ने कहा कि  महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री की पहल स्वच्छ भारत मिशन के कारण स्वच्छता आम जन के जीवन का मूल मंत्र बना है। इस मौके पर पार्षद रामदास चतुर्वेदी, चन्द्रप्रकाश एवं सुपरवाइजर महेश काजू ने  विचार व्यक्त किए। इस  पेप्सिको एवं यूनाइटेड वे संस्था के कलाकारों ने कचरा से कंचन नाट्य का मंचन किया। नाटक के माध्यम से कचरे की रिसाइक्लिंग एवं स्वच्छता का संदेश दिया। संस्था द्वारा रिसाइकिल कचरे से निर्मित बेंच नगर निगम को भेंट की गयी। संचालन लेखाकार डा. श्यामपाल ने किया। सहायक आयुक्त डीके सिंह ने  आभार जताया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*